Kundali Bhagya 24th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी काफी ज्यादा रोचक हो गई है। फैंस को बेसब्री से प्रीता और करण के मिलन का इंतजार था आखिरकार प्रीता और करण एक हो ही गए लेकिन प्रीता और करण का यह मिलन बहुत जल्द प्रीता के जीवन में नया तूफान लेकर आने वाला है। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा इमोशनल होने वाला है क्योंकि एक बार फिर लूथरा हाउस में करण के सामने प्रीता को बेआबरू होना पड़ेगा।

कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता और करण की शादी से पूरा लूथरा परिवार हैरान हो जाएगा। माहिरा लूथरा परिवार के सामने पागलों जैसा बरताव करेगी वह करण से कहेगी कि यह शादी धोखे से हुई है जिसके चलते इस शादी का कोई वजूद नहीं है। माहिरा, करीना बुआ और दादी पंडित पर जोर डालते हुए नजर आएंगे कि वह किसी तरह इस शादी को अवैध घोषित कर दें।

करीना, माहिरा और समस्त घरवालों को उस वक्त धक्का लगेगा जब पंडित जी साफ-साफ इस बात का जिक्र करेंगे कि अब इस शादी को कोई नहीं तोड़ सकता। कुंडली भाग्य में हमें देखने को मिलेगा कि करण के परिवार वाले एक बार फिर प्रीता को दोषी साबित करेंगे लेकिन प्रीता हंसते हुए सारी बातों को सुनेगी। अपकमिंग एपिसोड में काफी ट्विस्ट भी है करण के पिता महेश को कुछ ऐसा करते हुए देखा जाएगा जिससे प्रीता के मुरझाए चेहरे पर खुशी दौड़ जाएगी। ऋषभ को भी महेश के द्वारा किया गया इशारा समझ आएगा।

माहिरा कुछ ऐसा कदम उठाते हुए नजर आएगी जिसके चलते करण का ध्यान उसकी तरफ जाएगा वहीं करण अपने इस फैसले पर पछताता हुआ नजर आएगा कि उसने प्रीता को शादी में बुलाया ही क्यों। प्रीता की मां को इस बात का एहसास होने लगेगा कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत न हो रहा हो वहीं करण की मां राखी प्रीता की तरफ मोहित होती हुई नजर आएगी।