Kundali Bhagya Latest Updates: शो कुंडली भाग्य में प्रीता के साथ बहुत गलत हो गया है। करण प्रीता से बदला लेने के चक्कर में बेहद गिर गया है और लगातार प्रीता को हर्ट कर रहा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता से शादी संपन्न होने के बाद से करण नई दुल्हन से बुरा सुलूक करने लगता है। प्रीता करण के बदले तेवर देख कर हैरान रह जाती है। वहीं पूरा लूथरा परिवार भी शॉक में पड़ जाता है कि करण प्रीता के साथ क्या कर रहा है।

अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता को करण मुंह पर कहेगा कि वह उसके लिए जरा भी मैटर नहीं करती। इसके बाद लूथरा परिवार में जाकर करण साफ बताएगा कि उसने प्रीता के साथ चाल चली है। ये सुनकर राखी आंटी बहुत नाराज हो जाएगी और करण को जोरदार चांटा रसीद कर देगी। सब घरवाले देखते रह जाएंगे क्योंकि कुछ सदस्य चाहते हैं कि प्रीता लूथरा परिवार में न आए। लेकिन राखी आंटी चाहती है कि प्रीता उस घर में आए।

अब आने वाले  एपिसोड में राखी आंटी प्रीता को घर ला सकती है। प्रीता सारे रीति रिवाोजों के साथ लूथरा परिवार की चौखट को लांघ कर अंदर आएगी। लेकिन कर इस शादी को मानने से इनकार कर देगा।  अब यहां से प्रीता की जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर शुरू होगा…

Live Blog

20:46 (IST)24 Sep 2019
क्या लूथरा परिवार में आएगी प्रीता

करण आने वाले शो में सबके सामने कबूल करेगा कि उसने प्रीता के साथ ये ज्यादती क्यों की। इस बारे में सुनते ही करण की मां उसे जोरदार चांटा मारेगी। करण ये देख कर हैरान रह जाएगा कि उसकी मां ने उसे थप्पड़ मारा। क्योंकि लूथरा परिवार में प्रीता को कोई भी नहीं लाना चाहता है

16:41 (IST)24 Sep 2019
'अच्छा हुआ राखी आंटी ने चांटा जड़ा'

करण ने प्रीता के साथ काफी गलत किया । इसे देख कर शो के फैंस करण से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखें फैंस ने कैसे रिएक्ट किया...

15:35 (IST)24 Sep 2019
फैंस दे रहे रिएक्शन - बदलवादो ट्रैक, प्रीता की ड्रेस से हो रही नफरत...

फैंस इस शो के ट्रैक को लगातार बदलने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर शो का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि '..और कुछ न सही कम से कम प्रीता की ड्रेस ही बदलवादो। अब तो पिंक से नफरत हो गई है।'

14:17 (IST)24 Sep 2019
करण की सच्चाई देख टूट गई प्रीता

दूसरी तरफ प्रीता भी हैरान है कि फेरे लेते वक्त तो करण ने 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई थी। लेकिन अब क्या हो गया। करण इस बीच प्रीता को बीच रास्ते में अकेले छोड़ देता है। दरअसल, विदाई के समय करण और प्रीता अकेले गाड़ी में जाते हैं। लेकिन करण प्रीता को बीच रास्ते में ही गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहता है। ऐसे में करण को ऐसे व्यवहार करता देख प्रीता टूट जाती है।

12:55 (IST)24 Sep 2019
करण की हरकत से शॉक में आई सरला और सृष्टि...

इधर करण की इस हरकत से प्रीता की मां सरला और बहन सृष्टि शॉक में हैं। बता दें, प्रीता और पृथ्वी की शादी के दौरान जब करण बीच में आया था तो सृष्टि काफी खुश हो गई थी कि उसकी बहन की जिंदगी खराब होने से बच गई। लेकिन करण की सच्चाई सामने आने के बाद से प्रीता का परिवार सदमें में हैं।

12:45 (IST)24 Sep 2019
करण की चाल हुई सफल, प्रीता को बर्बाद करने की चाहत हुई पूरी...

करण प्रीता को बर्बाद करने में तुला है। वह प्रीता से बदला लेने के लिए शादी कर चुका है। करण ने प्रीता से मंडप में झूठे वादे किए। घर आकर करण सबको बताता है कि उसने ये सिर्फ इसलिए किया ताकि वह प्रीता को नीचा दिखा सके और उसे बर्बाद कर सके।   

12:36 (IST)24 Sep 2019
करण को राखी से पड़ेगा जोरदार चांटा, प्रीता को मिलेगा इंसाफ!

करण आने वाले शो में सबके सामने कबूल करेगा कि उसने प्रीता के साथ ये ज्यादती क्यों की। इस बारे में सुनते ही करण की मां उसे जोरदार चांटा मारेगी। करण ये देख कर हैरान रह जाएगा कि उसकी मां ने उसे थप्पड़ मारा।

12:27 (IST)24 Sep 2019
करण ने दिया धोखा, फिर भी दिल और जान से चाहती है प्रीता... दिया सबूत..

करण और प्रीता की शादी के बाद अब मुश्किलों से सिर्फ प्रीता ही डील कर रही है। ऐसे में प्रीता की मां सरला को बहुत दुख है कि उसकी बेटी इन हालातों से गुजर रही है। ऐसे में सरला करण को खूब भला बुरा कहती है और उसे बद्दुआएं भी देती हैं। लेकिन प्रीता अपनी मां को ऐसा कहने से रोक लेती है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रीता करण को कितना चाहती है।