Kundali Bhagya 24 July 2020 Preview episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने रोचक मोड़ ले लिया है जहां एक ओर ऐसा लग रहा था कि प्रीता और करण एक दूसरे के करीब आएंगे और पृथ्वी का राज सबके सामने खुल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ बल्कि करण माहिरा के बनाए हुए जाल में फंस गया है। करण इतना ज्यादा मजबूर हो गया है कि वो चाहकर भी प्रीता से अपने प्यार का इजहार नही कर पा रहा है।

कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा, करण से कहती है कि कहीं वो अपना वादा तो नही भूल गया। माहिरा कहती है कि करण तुमने मुझसे वादा किया था कि कोर्ट में अगर मैं तुम्हारा साथ दूंगी तो फिर तुम मुझसे शादी करोगे। माहिरा की बात सुनकर करण परेशान हो जाता है और कहता है कि वो अपने वादे से पीछे नही हटेगा और आज ही उससे शादी करेगा। करण की बात सुनकर माहिरा मन ही मन मुस्कुराती है।

वहीं दूसरी ओर प्रीता, करण को लेकर काफी परेशान है वो किसी भी हाल में अपने पति को नही खोना चाहती है ऐसे में प्रीता, करण को माहिरा के जाल से छुड़ाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है। आपको बता दें कि इस बार भी जीत प्रीता के प्यार की ही होगी। माहिरा को शादी के दौरान ऐसा धक्का लगने वाला है जिसकी वो कल्पना भी नही कर सकती है।

कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा प्रीता से कहती है कि वह निश्चित रूप से अपहरणकर्ता है। प्रीता कहती है कि माहिरा अच्छी तरह जानती है कि वह अपहरणकर्ता नहीं है।

माहिरा का कहना है कि प्रीता के पास करण का अपहरण करने का एक कारण है क्योंकि वह उसे उससे शादी करने के लिए रोकना चाहती है। प्रीता कहती है कि उसने करण और ऋषभ का अपहरण नहीं किया था, लेकिन वह निश्चित रूप से माहिरा को करण से शादी नहीं करने देना चाहती है।