Kundali Bhagya 24 Jan 2020, Preview/upcoming Episode: टीवी शो कुंडली भाग्य की कहानी काफी ज्यादा मजेदार हो गई है। प्रीता को प्यार में जलाने के चक्कर में खुद करण ही प्रीता के प्यार में जलता हुआ नजर आ रहा है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि करण पुलिस स्टेशन जाता है और उसे पता चलता है कि प्रीता रिहा हो गई है। पुलिस इंस्पेक्टर करण को बताता है कि उसकी भाई ऋषभ थाने आया था और उसने प्रीता को रिहा कर दिया है।

पुलिस की बात सुनकर करण चौंक जाता है कि ऋषभ ने बिना उससे सलाह लिए ऐसा क्यों किया। वहीं ऋषभ घर जाता है और प्रीता को रिहा कराने के लिए अपना पक्ष रखता है। ऋषभ कहता है कि वो कभी नहीं मानेगा कि प्रीता ने माहिरा को मारने की कोशिश की है जिसके चलते उसने उसे जेल से बाहर निकालने में उसकी मदद की। करीना ऋषभ के फैसले के खिलाफ हैं। अब आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि जहां प्रीता को पता चलेगा कि करण नहीं चाहता था कि वो जेल से बाहर आए वहीं करण ऋषभ से खफा नजर आएगा।


वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता सृष्टि से पूछती है कि करण पुलिस स्टेशन क्यों नहीं आया। प्रीता को पता चलता है कि करण ने सृष्टि की सभी कॉल्स को नजरअंदाज कर दिया था। वहीं राखी करीना और शर्लिन को सुनने से इनकार कर देती है क्योंकि उसे कहीं न कहीं इस बात पर विश्वास है कि प्रीता बेकसूर है।

करण एक बार फिर प्रीता के खिलाफ खड़ा हुआ नजर आता है। करण करीना से कहता है कि उसने सरला यानी प्रीता की मां की मदद करने से इनकार करके सही काम किया। ऋषभ एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाता है। वह अपने वकील को बुलाता है और प्रीता को जमानत पर रिहा कराता है वहीं शर्लिन प्रीता के खिलाफ की गई शिकायत वापस ले लेती है।