Kundali Bhagya 23 September Preview Episode:  जीटीवी के लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य इस बार काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। इस बार के एपिसोड में काफी मेलोड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि सरला ऑन्टी करण का दुखड़ा लेकर पहुंच गई हैं लूथरा परिवार के घर। लूथरा परिवार के घर पहुंच कर सरला करीना बुआ के साथ-साथ राखी को साफ-साफ बता देंगी कि तु्म्हारा बेटा धोखेबाज है।सेहरे के पीछे छिपकर मेरी बेटी प्रीता से शादी की है। उसने हम सबको धोखा दिया है।

सरला बताती है कि पृथ्वी और प्रीता की शादी टूट चुकी है। जिसपर शर्लिन काफी खुश होती है लेकिन जैसे ही पता चलता है कि प्रीता से करण ने शादी कर ली वह परेशान हो जाती है। सरला के मुंह से ऐसी बातें सुन लूथरा परिवार का हर शख्स शॉक्ड रह जाता है। हालांकि बुआ को अब भी सरला की इन बातों पर यकीन नहीं होता है। वहीं राखी काफी ज्यादा परेशान हो जाती है।

इसी दौरान घर में करण की भी एंट्री होती है। करण के साथ सैम भी आता है। और उसे पता है कि प्रीता की शादी करण से हो चुकी है। सैम के साथ साथ करण भी सरला ऑन्टी की बातों पर मुहर लगा देता है। और सारी बातें ऋषभ भी सुन लेता है। सारी बातें पता चलने के बाद आगे के एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि ऋषभ प्रीता के पास जाएगा और उसको लूथरा परिवार का हिस्सा बनाने के लिए घर लेकर आएगा। वहीं शर्लिन पृथ्वी को फोन कर सारी बातें पता करने की कोशिश करती नजर आएगी।

इसके साथ ही पृथ्वी के साथ मिलकर वह ऐसी चाल चलने की कोशिश करेगी ताकि प्रीता लूथरा परिवार से बाहर चली जाए। इधर सैम करण से बार-बार पूछता है कि तुम प्रीता से प्यार करते हो ना, करण कहता है नहीं। हालांकि सैम यहां करण की आंखों में छुपे हुए दर्द को महसूस कर लेता है। करण अभी भी इस बात को लेकर परेशान है कि उसने प्रीता के साथ अच्छा नहीं किया है। वहीं प्रीता के लूथरा परिवार के घर आने पर एक लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है जो माहिरा, करण और प्रीता के बीच देखा जाएगा।