Kundali Bhagya 23 Jan 2020, Preview/upcoming Episode: कुंडली भाग्य में कहानी काफी रोमांचक मोड़ पर है। एक तरफ प्रीता को ये लग रहा है कि करण उसकी मदद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ करण जान बूझकर अनजान बना हुआ है और प्रीता को इग्नोर कर रहा है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलने वाला है कि करीना और रमोना ने करण को फोन किया जो अभी भी माहिरा के साथ अस्पताल में है।

करीना और रमोना करण को बताते हैं कि सरला उन्हें प्रीता को रिहा करने के लिए धमकी दे रही थी। करण कहता है कि उन्होंने सरला की बात न सुनने का अच्छा फैसला लिया। वहीं कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब ऋषभ पुलिस स्टेशन जाता है और अरोड़ा परिवार से कहता है कि भले ही परिवारों के बीच समस्याएँ रही हों लेकिन वो दुश्मन नहीं हैं। ऋषभ, प्रीता और उसके परिवार वालों को ये विश्वास दिलाता है कि वो शिकायत जरूर वापस लेंगे।

अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता को एहसास होगा कि करण ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया है और जब प्रीता को इस बारे में पता चलेगा तो फिर उसके दिल पर क्या गुजरेगी। वहीं ऋषभ ने जो कदम उठाने की सोची है उसमें लूथरा परिवार बाधा जरूर डालेगा। अब ये देखना होगा कि जो सच्चाई ऋषभ देख पा रहा है वो सच्चाई करण कब देख पाएगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रीता के लिए मुश्किलें बढ़ना तय है।

वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सरला मदद मांगने के लिए लूथरा के घर पहुंचती है। राखी सरला से सहमत होती है लेकिन करीना और शर्लिन उसे कमरे के अंदर बंद कर देते हैं। सरला चौंक जाती है कि दादी भी उसकी मदद करने से मना कर देती है। शर्लिन, करीना और रमोना सभी सरला का अपमान करने के लिए इकट्ठा होते हैं और उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर कर देते हैं।

वहीं सैमी ने सृष्टि को फोन किया और पता चला कि प्रीता जेल में है और करण उसे अनदेखा कर रहा है। वह ऋषभ को फोन करता है और उसे प्रीता की गिरफ्तारी के बारे में सूचित करता है। ऋषभ जो एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर है, यह सुनकर हैरान हो जाता है कि प्रीता गिरफ्तार हो गई है।