Kundali Bhagya 22 September 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में जहां प्रीता और करण के बीच प्यार भरी नोक-झोंक दिखाई जाएगी वहीं शर्लिन को माहिरा समेत पृथ्वी द्वारा जमकर फटकार लगाई जाएगी। पृथ्वी शराब के नशे में प्रीता के बारे में जानने के लिए शर्लिन को फोन करेगा लेकिन जब उसे इस बारे में पता चलेगा कि लूथरा हाउस में प्रीता को लेकर रस्में निभाई जा रही हैं तो फिर उसका गुस्सा शर्लिन पर फूटेगा।
पृथ्वी शर्लिन से कहेगा कि तु्म्हारे बस का कुछ नहीं है तुम मूर्खों की महारानी हो। पृथ्वी की बात सुनकर शर्लिन भी काफी भड़क जाएगी और वह कहेगी कि तुम प्रीता को हासिल करना चाहते थे लेकिन जब ऐसा न कर सके तो फिर शराब के नशे में खुद को बरबाद कर रहे हो। वहीं माहिरा भी शर्लिन को फटकार लगाएगी। माहिरा शर्लिन से कहेगी कि आज उसके प्लान पर चलकर ही उसकी यह हालत हुई है। माहिरा शर्लिन से कहेगी, ‘मैं अब अपनी लाइफ में कुछ भी करूं लेकिन तुम उसमें दखल मत देना।’
वहीं आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि राखी द्वारा प्रीता की मां सरला को फोन कर रिसेप्शन के लिए बुलाया जाएगा। सरला काफी खुश होगी की आखिरकार उसे अपनी बेटी से मिलने का मौका मिल रहा है। वहीं कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण घर के नौकर से कुछ काम कहता है जिसपर प्रीता एतराज जताती है। प्रीता के ऐसा करने पर करीना बुआ प्रीता को फटकार लगाते हुए नजर आती हैं। वहीं प्रीता हंसते-हंसते उनकी बातों को सुन लेती है।
सैमी ने सृष्टि को फोन किया और लूथरा हाउस में प्रीता के स्वागत के बारे में बताया। सृष्टि यह सुनकर खुश होती है और वह लूथरा हाउस में पार्टी में जाने के लिए उत्साहित होती है। प्रीता, माहिरा और शर्लिन के सामने इस बात का खुलासा करेगी की कैसे उसने उनकी चाल को नाकाम किया और लूथरा परिवार का दिल जीता।

