Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य के पहले के एपिसोड में जहां करण और प्रीता के बीच नजदीकियों को बढ़ते हुए दिखाया जा रहा था वहीं फिलहाल शो में प्रीता की शादी तय हो गई है जिसके चलते सबकुछ बदल गया है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता की शादी तय हो गई है और पृथ्वी, करण को शादी का कार्ड देने लूथरा हाउस जाता है। पृथ्वी करण को शादी का कार्ड देता है और उसे खासतौर पर वो जगह दिखाता है जहां लिखा होता है प्रीता वेड्स पृथ्वी। शादी का कार्ड देखकर करण का दिल पूरी तरह से टूट जाता है और उसे इस बात का एहसास हो जाता है कि उसका प्यार प्रीता अब उससे दूर चला जाएगा।
वहीं प्रीता लगातार शादी से दूर जाने की कोशिश कर रही है लेकिन उसकी मां सरला उसे बताती है कि शादी के कपड़े आ चुके हैं और उसे एक बार उनको पहन कर देख लेना चाहिए। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता पृथ्वी के साथ अपनी शादी को आगे बढ़ाएगी?
कुंडली भाग्य को पसंद करने वाले जहां प्रीता करण को अलग होते नहीं देखना चाहते वहीं कुछ प्रीता की पृथ्वी से जोड़ी को बेस्ट मान रहे हैं। कुछ मान रहे हैं कि करण ने जो किया उसके साथ होना चाहिए...
कुमकुम भाग्य के अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणवीर और प्राची कॉलेज में एक साथ चल रहे होते हैं तभी प्राची का पैर एक पेंसिल पर पड़ जाता है। वह फिसल जाती है, लेकिन रणवीर उसे संभाल लेता है। प्राची रणवीर की बांहों में चली आती है फिर...
इस शो के जरिए प्रीता और करण कैरेक्टर बहुत पॉपुलर हो गए हैं। दर्शकों को ये जोड़ी टीवी की बेस्ट जोड़ियों में से एकलगती है। ऐसे में इस जोड़ी को साल 2019 का गोल्डन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस बार इस अवॉर्ड को ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक-नायरा से शेयर किया गया है। कार्तिक और नायरा की जोड़ी को भी फैंस बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में ये रिश्ता क्याकहलाता है औऱ कुंडली भाग्य से-नायरा कार्तिक और करण प्रीता को बेस्ट जोड़ी करार दिया गया है।
अब जब करण को अहसास होगा कि वह ये क्या करने जा रहा है। ऐसे में वह प्रीता को मनाएगा। लेकिन प्रीता अब अपने स्वाभिमान के लिए लड़ेगी। कहानी में कई सारे ट्विस्ट और आ सकते हैं जिसमे लूथरा परिवार तबाह होगा। ऐसे में प्रीता एक बार फिर से इस फैमिली के लिए सेवियर बनकर उभरेगी।
पृथ्वी प्रीता से शादी करने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है। दूसरी तरफ वह शर्लिन को धोखा दे रहा है। शर्लिन भी लूथरा परिवार को धोखा दे रही है। शर्लिन के पेट में पृथ्वी का बच्चा है। इस बात को छिपा कर दोनों गेम खेल रहे हैं। जल्द ही शर्लिन की सच्चाई सबके सामने आएगी।
कुंडली भाग्य में अब बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, क्या होगा जब इस बारे में करण को पता चलेगा क्या करण इस बात को सहन कर पाएगा कि प्रीता भी शादी के लिए मान चुकी है औऱ वह जल्द ही पृथ्वी की हो जाएगी।
प्रीता जिसने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ हर हालत में मनाया था वह अब करण के नाम का मंगलसूत्र उतारने और सिंदूर मिटाने के लिए तैयार हो गई है। ऐसे में पृथ्वी इसका पूरा पूरा फायदा उठाने की तैयारी में है। प्रीता की मां सरला उसे सीख दे रही है कि करण माहिरा से दोबारा शादी करनेजा रहा है अगर वह प्रीता से प्यार करता तो ये सब न करता। लेकिन वह ऐसा करके तुझे और हर्ट करना चाहता है। इधर प्रीता भी अब नई शुरुआत करने की तैयारी के लिए राजी हो गई है। वह कहती है कि ठीक है ' मैं दूसरी शादी के लिए तैयार हूं।'
सरला अब अपनी बेटी को पढ़ा सिखा रही है कि जब करण दूसरी शादी कर सकता है तो प्रीता क्यों नहीं। ऐसे में प्रीता भी मान गई है कि वह सरला की बात मानेगी और दूसरी शादी करेगी।
प्रीता की बहन सृष्टि प्रीता को समझाएगी कि वो इस बात का फैसला कर ले कि क्यो वो करण से प्यार करती है या नहीं और उसके बाद ही कोई फैसला करे। प्रीत के मांग मे करण के नाम का सिंधूर इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रीता अभी भी करण से काफी प्यार करती है।
करीना एक बार फिर करण को प्रीता के खिलाफ भड़काती हुई नजर आएगी। करीना, प्रीता पर इल्जाम लगाते हुए कहेगी कि उसे पृथ्वी से फायदा हो रहा है इसलिए अब वो उसके सात शादी करने जा रही है।
प्रीता को सबसे ज्यादा चिंता अपनी मां सरला की है क्योंकि करण और प्रीता को लेकर कई बार उसकी मां की तबीयत बिगड़ चुकी है ऐसे में अब प्रीता अपनी मां को लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकती है।
प्रीता और पृथ्वी की शादी में मुसीबत का आना तय है और इस बार भी प्रीता की शादी नहीं हो पाएगी जिसके चलते प्रीता की मां यानी सरला को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।
प्रीता की बहन सृष्टि, प्रीता की आंखो में देखकर इस बात को पढ़ लेगी कि वो पृथ्वी के साथ शादी करके खुश नहीं रहेगी ऐसे में वो उससे कहेगी कि जो उसका दिल कहता है वो करे जल्दबाजी में आकर कोई ऐसा फैसला न करे जिससे उसे लाइफटाइम पछताना पड़े।
पृथ्वी को तगड़ा झटका लगने वाला है वो प्रीता के साथ शादी के सपने देख रहा है लेकिन उसके सपने तब चूर चूर हो जाएंगे जब करण प्रीता की शादी उससे नहीं होने देगा।
करण बैचेन है और जब पृथ्वी उसे शादी का कार्ड देगा तो करण को बहुत बड़ा धक्का लगेगा। करण का दिमाग चाहता है कि वो प्रीता से दूर रहे लेकिन अब भी उसका दिल प्रीता के लिए ही धड़क रहा है।
सरला ने प्रीता को शादी का जोड़ा दिया है। प्रीता ने मां का दिल रखने के लिए शादी का जोड़ा ले तो लिया है लेकिन वो मन से इस शादी को स्वीकार नहीं कर पा रही है। अब ये देखना होगा कि क्या प्रीता अपनी मां की खातिर मजबूरी में पृथ्वी से शादी कर लेगी।