Kundali Bhagya 22 July 2020 Preview episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी रोचक मोड़ ले चुकी है। करण और प्रीता के बीच प्यार भरी नोक झोंक को देखकर फैंस काफी खुश हैं। कुंडली भाग्य में ऐसा लगता है कि जल्द ही पृथ्वी का राज खुलने वाला है और वो लूथरा परिवार के साथ-साथ प्रीता के सामने भी बेनकाब हो सकता है।
कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सृष्टि होटल में जमीन पर गिरी एक अंगूठी पाती है। सृष्टि को लगता है कि हो न हो उसने इस अंगूठी को कहीं न कहीं देखा जरूर है। सृष्टि, प्रीता से पूछती है कि क्या वह इसे पहचानती है। प्रीता अंगूठी देखती है और याद करती है कि यह वही अंगूठी थी जो उसने अपनी सगाई के दौरान पृथ्वी को पहनाई थी। प्रीता की बातों को सुनकर सृष्टि कहती है कि करण सही था और मास्कमैन पृथ्वी ही है।
सृष्टि की बात सुनकर प्रीता कहती है कि अगर इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई होगी तो पृथ्वी सोच नही सकता कि उसके साथ क्या होने वाला है। लेकिन हम आपको बताते चलें कि हो न हो पृथ्वी की कहानी इतनी जल्दी खत्म होने वाली नही है अभी वो प्रीता और करण की जिंदगी में और जहर घोलेगा ऐसे में हो सकता है कि शर्लिन की मदद से पृथ्वी होटल से निकलने में कामयाब हो जाए हालांकि इस बीच उसके सामने कई सवाल आने वाले हैं जिसका सामना करने में उसके पसीने छूटने तय हैं।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि राखी और करीना होटल पहुंचते हैं और पृथ्वी को ढूंढते हैं लेकिन वह अपनी पहचान छुपाने और खुद को बचाने का प्रबंध करता है। प्रीता ने पुलिस को फोन किया और उन्हें होटल को घेरने के लिए कहा। इस बीच प्रीता ने होटल के अंदर अपहरणकर्ता को पकड़ने और ऋषभ को बचाने की अपनी योजना के बारे में बातचीत की।
प्रीता राखी और सृष्टि के साथ उस होटल के कमरे में जाती है जहां अपहरणकर्ता ने उसे रखा था जबकि करण कहीं और मास्कमैन की तलाश कर रहा होता है। प्रीता अपहरणकर्ता को एक मुखौटा पहने हुए पाती है और उसका पीछा करती है। जब वह लगभग उसे पकड़ लेता है, तो पृथ्वी किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो पाता है लेकिन इस दौरान उससे एक बहुत बड़ा गलती हो जाती है।