Kundali Bhagya 22 Jan 2020, Preview/upcoming Episode: टीवी शो कुंडली भाग्य को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। करण और प्रीता के बीच नजदीकियों की जगह दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरला लूथरा हाउस में जाकर डंके की चोट पर उनसे कहती हैं कि भले ही वो उसकी मदद करने से इनकार कर दें लेकिन वो तब भी प्रीता को जेल से बाहर निकालने का प्रबंध करेगी।

इस दौरान सरला की आंखों में विश्वास झलक रहा होता है। वहीं करीना और रमोना ने करण को फोन किया। वे उसे बताते हैं कि सरला उन्हें प्रीता को जेल से रिहा करने के लिए धमकी दे रही थी। वह करण को प्रीता के खिलाफ जमकर भड़काते हैं। वहीं करण एक बार फिर घरवालों की बातों में आ जाता है और वो मन ही मन ठान लेता है कि वो प्रीता को जेल से बाहर नहीं निकलने देगा। वहीं सरला के पास प्रीता को जेल से बाहर निकालने का केवल एक रास्ता है और वो है करण।

अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण सरला की मदद करता है या फिर वो प्रीता को तड़पाने का एक और बहाना खोज लेता है वैसे जो भी हो लेकिन प्रीता की तकलीफ से अगर किसी को सबसे ज्यादा तकलीफ होगी तो वो करण को ही होगी। वहीं अगर बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करीना और राखी, माहिरा की माँ, रमोना को घर ले जाती हैं। रमोना की हालत और खराब हो जाती है।

वहीं करण को माहिरा के साथ रहने के लिए कहा जाता है। प्रीता को यकीन है कि करण उस पर विश्वास करेगा। करण, माहिरा को बताता है कि वह प्रीता के खिलाफ खड़ा होगा और सृष्टि की कॉल को नजरअंदाज कर देता है। प्रीता की भावनाओं को आहत न करने के लिए, सृष्टि झूठ बोलती है और कहती है कि करण ने उसकी मदद करने का वादा किया है।