Kundali Bhagya 22 February 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में इस वक्त प्रीता और करण के बीच अटूट प्रेम को दिखाया जा रहा है। कुंडली भाग्य में दर्शकों को करण और प्रीता के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रहा है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपोसड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि पुलिस ने लूथरा हाउस में यह कहते हुए प्रवेश किया कि किसी ने उन्हें सूचित किया कि प्रीता लूथरा हाउस में ही है।
ऋषभ यह जानकर हैरान है कि किसी ने पुलिस को फोन किया और प्रीता के बारे में जानकारी दी। वहीं सृष्टि ऋषभ को फोन करती है और उससे पूछती है कि क्या उसे नहीं लगता कि शर्लिन के पास जो वीडियो है उसमें कुछ गलत है। ऋषभ पहले सृष्टि को जवाब नहीं देता और बाद में वो मन में कुछ सोचने लगता है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण के सामने पुलिस प्रीता को गिरफ्तार कर लेगी या एकबार फिर करण प्रीता को बचा लेगा।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण तब ही कमरे से निकलता है जब हर कोई यह सुनिश्चित करने का वादा करता है कि ट्रक चालक बच नहीं पाएगा। फिर वह प्रीता की देखभाल करने जाता है। प्रीता और करण दोनों फिसल कर बिस्तर पर गिर पड़े। माहिरा उन्हें बिस्तर पर एक दूसरे की बाहों में देखती है और जल जाती है।
पुलिस प्रीता के घर पहुंचकर उनसे प्रीता के बारे में पूछताछ करती है। प्रीता की बहन सृष्टि कहती है कि उसे नहीं पता कि प्रीता कहां है लेकिन सरला को इस दौरान अपनी बेटी की बात पर शक होता है। वह सोचती है कि हो न हो सृष्टि, प्रीता के बारे में जानती है और कुछ छिपा रही है। वहीं माहिरा पुलिस को चुपके से बुलाती है और उन्हें बताती है कि प्रीता लूथरा हाउस में है।