Kundali Bhagya, 21 Oct, Serial Upcoming Episode: टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में करण और प्रीता की कैमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में जहां एक ओर करण बाहर से प्रीता से नफरत करते हुए नजर आ रहा है वहीं कहीं न कहीं करण को भी इस बात का आभास होने लगा है कि वो एकबार फिर से प्रीता पर मोहित हो रहा है। कुंडली भाग्य का आज का एपिसोड काफी सारे टर्न और ट्विस्ट से भरा हुआ था। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रीता की जान एकबार फिर खतरे में पड़ जाती है और हमेशा की तरह करण इस बार भी प्रीता की जान बचाता है।

वहीं दूसरी तरफ शो की कहानी में तब एक नया मोड़ आता हुआ नजर आता है जब करीना बुआ माहिरा और करण की शादी करवाने के लिए अपनी चाल चलती हैं और वो करण को इमोशनल ब्लैकमेल करती हैं। लेकिन उनकी चाल तब नाकाम हो जाती है जब प्रीता की लूथरा हॉउस में एन्ट्री होती है और करण उसका व्रत तोड़ता है।  अब देखना होगा कि क्या करण, प्रीता से अपने प्यार का इजहार कर पाता है या नहीं।

Live Blog

18:25 (IST)21 Oct 2019
शर्लिन का व्रत तोड़ेगा पृथ्वी

शर्लिन को पृथ्वी के हाथों व्रत तोड़ते हुए करीना देख लेगी, लेकिन करीना यह नहीं समझ पाएगी कि जिसने शर्लिन का व्रत तोड़ा है वो और कोई नहीं बल्कि पृथ्वी ही है।

11:47 (IST)21 Oct 2019
लूथरा हाउस में क्या होगा प्रीता के साथ

लूथरा परिवार में आने के बाद प्रीता को कई लोग पसंद नहीं कर रहे हैं तो वहीं कुछ उसको सपोर्ट कर रहे हैं। करवा चौथ का व्रत रखी प्रीता जब लूथरा हाउस में आती है तो दिया हुआ खाना नहीं खाती है जिससे सृष्टि समझ जाती है कि प्रीता ने भी करण के लिए व्रत रखा है, सृष्टि से ये बात सुन प्रीता काफी हैरान हो जाती है...

22:19 (IST)20 Oct 2019
करण करता है प्रीता से बेहद प्यार

करण प्रीता से बहुत ज्याद प्यार करता है इस बात में सारा शक तभी दूर हो गया था जब उसे पता चलता है कि प्रीता के साथ इतना गलत करने के बावजूद उसने उसके लिए व्रत रखा है। करण इस बात को सुनकर चौंक जाता है और उसके चेहरे के भाव बदल जाते हैं।

21:32 (IST)20 Oct 2019
प्रीता और करण की केमिस्ट्री है शानदार

प्रीता और करण का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रीता-करण की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Preeran 🥀️🥀❣️❣ #shraddhaarya #dheerajdhoopar #kundlibhagya #zeerishteyawards2018

A post shared by ╰☆☆Տհɾɑժժհɑ ɑɾվɑ☆☆╮ (@shraddhaa.arya) on

21:18 (IST)20 Oct 2019
लूथरा हॉउस में हुई प्रीता की एन्ट्री

प्रीता और करण एक दूसरे से प्यार करते हैं पर वो एक दूसरे से इस बात का इजहार नहीं कर पा रहे हैं लेकिन फिलहाल लूथरा हाउस में प्रीता की एन्ट्री से ऐसा लग रहा है कि आज नहीं तो कल प्रीता और करण को एहसास हो जाएगा कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

20:58 (IST)20 Oct 2019
प्रीता ने रखा था करण के लिए उपवास

प्रीता ने करण के लिए उपवास तो रखा था लेकिन वो इस बात को घरवालों से छुपाने की कोशिश करती नजर आई कहीं न कहीं प्रीता,करण से बहुत प्यार करती है लेकिन वो इस बात को कहने से डर रही है क्योंकि उसे डर है कि कहीं उसका दिल फिर से न टूट जाए।   

19:28 (IST)20 Oct 2019
सैमी और सृष्टि करने लगे हैं एक दूसरे को पसंद

सैमी और सृष्टि एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन जल्द ही ये बात उनके घरवालों को पता चल जाएगी अब देखना होगा कि जब उनके घरवाले इस बात  को जानेंगे तो उनका क्या रिएक्शन होगा। 

19:24 (IST)20 Oct 2019
माहिरा करेगी करण के दिल को पहचानने की कोशिश

करण कहीं न कहीं प्रीता से प्यार करता है और इस  बात का अंदाजा माहिरा को लग गया है जिसके चलते वो करण के दिल को टटोलने के लिए चाल चलेगी और कोशिश करेगी ये जानने की कि क्या वास्तव में करण के दिल में अभी भी प्रीता के लिए प्यार है या नहीं।

19:13 (IST)20 Oct 2019
ससुराल में हुआ प्रीता का गृह प्रवेश

प्रीता का करण के घर में गृह प्रवेश होता है और वो कहती है कि करण को मझसे कोई दूर नहीं कर सकता क्योंकि वो मेरा पति है।



19:11 (IST)20 Oct 2019
बेटियों की खुशी से सरला है खुश

कुंडली भाग्य में सरला काफी खुश नजर आती है। सरला को खुश देखकर जानकी उससे पूछती है कि आप इतनी खुश क्यों हो तो सरला कहती है कि मेरी बेटियां आज काफी खुश हैं जिसके चलते मैं अपनी खुशी रोक नहीं पा रही हूं।