Kundali Bhagya 21 July 2020 Preview episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता के बीच पृथ्वी के कारण तनाव बढ़ता जा रहा है। कुंडली भाग्य की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द पृथ्वी बेनकाब होने वाला है। प्रीता को छोड़कर लगभग सभी लोगों को इस बात पर पूरा यकीन है कि मास्क के पीछे छिपा हुआ शख्स पृथ्वी है। ऐसे में प्रीता के दिल पर क्या बीतेगी जब उसे पता चलेगा कि पृथ्वी ने एक बार फिर उसे धोखा दिया है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता होटल में राखी से मिलती है और कहती है कि अब चूंकि सभी लोग यहां हैं, इसलिए वे अपहरणकर्ता को पकड़ सकते हैं। वह हर तरफ से अपहरणकर्ता को घेरना का फैसला करते हैं ताकि अपहरणकर्ता बच न सके।

इस बीच शर्लिन पृथ्वी को चेतावनी देती है और उसे बताती है कि प्रीता उसी दिशा में जा रही है जहां वह है। प्रीता मुड़ जाती है और अपहरणकर्ता को नकाब में देखती है। वह सभी को उस अपहरणकर्ता का पीछा करने के लिए कहती है। करण और उसका पूरा परिवार होटल में है वहीं मास्कमैन पृथ्वी भी ऋषभ को बेहोश कर होटल में घूम रहा है। पृथ्वी के बुरे काम से पर्दा उठना तय है ऐसे में पृथ्वी खुद की जान बचाने के लिए करण की मां का सहारा ले सकता है क्योंकि पृथ्वी इस बात से वाकिफ है कि करण उसके लिए सबसे बड़ा खतरा है।

वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता, पृथ्वी को वीडियो कॉल करने और यह साबित करने की कोशिश करती है कि वह होटल में नहीं है। हालांकि, पृथ्वी ऋषभ के साथ छुपते हुए उसकी कॉल को अनदेखा कर देता है। माहिरा होटल पहुंचती है और शर्लिन पर ऋषभ के अपहरण का आरोप लगाती है। शर्लिन आखिरकार मानती है कि उसका प्रेमी वही है जिसने ऋषभ और करण का अपहरण किया था।

माहिरा यह सुनती है और करण को बचाने का फैसला करती है लेकिन अन्य अपहरणकर्ताओं में से एक ने उस पर हमला करने की कोशिश की। करण खुद को मुक्त करता है और माहिरा को भी बचाता है। वह होटल में प्रीता से मिलता है और उसपर पृथ्वी को भागने में मदद करने के लिए समय बर्बाद करने का आरोप लगाता है।