Kundali Bhagya 21 February 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अच्छा कर रहा है। कुंडली भाग्य में अब ऐसा लग रहा है कि करण और प्रीता का मिलना तय है। हालात ऐसे बन गए हैं कि करण और प्रीता की लाइफ में सबकुछ बेहतर हो रहा है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण, प्रीता और दोषी ट्रक ड्राइवर के साथ लूथरा हाउस में एन्ट्री करेगा।
करण को प्रीता और ट्रक ड्राइवर के साथ देख शर्लिन और माहिरा के होश उड़ जाएंगे। इस बीच खुद को बचाने के लिए माहिरा गलती कर देगी। दरअसल माहिरा पुलिस को फोने कर इस बात की सूचना दे देगी कि प्रीता कहीं और नहीं बल्कि लूथरा हाउस में। इस दौरान करण को कहीं न कहीं माहिरा पर शक हो जाएगा कि गड़बड़ उसी ने की है। वहीं पुलिस लूथरा हाउस में एन्ट्री करके प्रीता को गिरफ्तार कर लेगी।
करण के सामने एक बार फिर प्रीता गिरफ्तार हो जाएगी। लेकिन इस बार करण ट्रक ड्राइवर से सारी सच्चाई उगलाव लेगा और प्रीता को बेकसूर साबित करवा देगा। माहिरा का फंसना बिल्कुल तय है और कुंडली भाग्य में उसकी कहानी लगभग खत्म होने की कगार पर है। प्रीता की बहन सृष्टि और सैमी भी माहिरा द्वारा पेश किए गए वीडियो की जांच करवाने का फैसला करते हैं क्योंकि उन्हें शक है कि जिस वीडियो में प्रीता दोषी नजर आ रही है वो असली नहीं है।
सारे सबूत सारे गवाह अब माहिरा के खिलाफ हैं। प्रीता के साथ करण है और करण का प्यार सच्चा है। करण सबके सामने अपनी पत्नी प्रीता को बेकसूर तो साबित करवाएगा ही साथ में वो प्रीता की मां सरला का भी दिल जीत लेगा। सरला को करण पर शक था कि उसने जानबूझकर उसकी बेटी को फंसाया है और इस कारण भरे समाज में सरला ने करण की कुटाई भी कर दी थी लेकिन अब प्रीता को बेकसूर साबित करवाने के बाद करण प्रीता के साथ ही उसकी मां का भी दिल जीत लेगा।