Kundali Bhagya 20 Jan 2020, Preview/upcoming Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में नया मोड़ आ चुका है और ये मोड़ करण और प्रीता के रिश्तों में और दरार लेकर आ रहा है। कुंडली भाग्य के आज के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरला पुलिस को समझाने की कोशिश करती है कि प्रीता निर्दोष है। पुलिस सरला से कहती है कि वो लूथरा परिवार से प्रीता की रिहाई के लिए शिकायत वापस लेने के लिए अनुरोध करे।
सरला बेटी प्रीता की रिहाई के लिए लूथरा हाउस जाने का फैसला करती है। लेकिन लूथरा हाउस में एक बार फिर से सरला को जलालत का सामना करना पड़ेगा। लूथरा हाउस में सरला का अपमान होना तय है। वहीं पर करण भी मौजूद है सरला प्रीता की रिहाई के लिए आखिर में करण के पास जाकर उसके सामने हाथ पैर जोड़ेगी। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता लूथरा हाउस में हुए मां के अपमान को भूल पाती है या नही।
वहीं अपकमिंग एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि माहिरा, करण को बताती है कि प्रीता चाहती थी कि वो उसके साथ अपनी शादी को तोड़ दे। बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा पहले प्रीता से वादा करती है कि वो पुलिस को सच्चाई बताएगी। जब पुलिस उसके कमरे में प्रवेश करती है तो माहिरा दावा करती है कि प्रीता ने उसे मारने की कोशिश की थी।
शर्लिन पुलिस को प्रीता को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर करती है। करण प्रीता को फोन करने की कोशिश करता है लेकिन वह फोन का जवाब देने में असमर्थ होती है। करण राखी के साथ अस्पताल जाता है और यह सुनकर चौंक जाता है कि प्रीता ने माहिरा को मारने की कोशिश की थी। राखी और करण, माहिरा पर विश्वास करने से इनकार करते हैं लेकिन शर्लिन कहती है कि उसने प्रीता को माहिरा को मारने की कोशिश करते हुए देखा था। सृष्टि सरला को फोन करती है और उसे प्रीता की गिरफ्तारी के बारे में बताती है।