Kundali Bhagya, 2 September, Latest Episode: शो कुंडली भाग्य में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। प्रीता और करण दोनों ही आखिरकार एक दूसरे के करीब आ पहुंचे हैं। पृथ्वी के गुंडो ने ऐसा तहलका मचाया है कि शादी वाले दिन बेचारी प्रीता दुल्हन के लिबास में भी घर से बाहर सड़क पर दौड़ने को मजबूर हो गई है। प्रीता करण के लिए रास्ते में आ पहुंची है। आज के एपिसोड में दोनों एक दूसरे से गले भी मिलेंगे।
गिले शिकवे दूर होंगे। शिकायतें और मनमुटाव भरी नोक झोंक भी होगी। लेकिन बाद में कुछ मीठी बातें भीं करण के मुंह से प्रीता के लिए सुनने को मिलेंगी। हालांकि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि करण वाकई में प्रीता के लिए दिल से ये बातें कह रहा है या उसकी ये कोई चाल है।
लेकिन प्रीता के मन में तो करण के लिए छिपा हुआ प्रेम है। पर अब एक मुसीबत सामने आने वाली है। करण ऍऔर प्रीता जब बीच रास्ते में होंगे तो करण को एक वैन में बैठा कर कुछ गुंडे ले जाएंगे और कैद कर लेंगे। तो वहीं प्रीता इस दौरान देखती रह जाएगी और वह सड़क पर अकेली खड़ी रह जाएगी। कुछ देर तक वह समझ नहीं पाएगी कि अब वह क्या करे। इसके बाद वह अपनी बहन सृष्टि को फोन करेगी और एक प्लान तैयार करेगी।
https://www.instagram.com/p/B13_AoTBOYU/
करण और प्रीता की लवस्टोरी बहुत ही रोमांचक मोड़ ले रही है। इधर, प्रीता को पृथ्वी हर हालत में पाना चाहता है। हालांकि उसके झूठ का कच्चा चिट्ठा खुल चुका है। दोषी पृथ्वी जेल की सलाखों के पीछे है। तो वहीं शर्लिन उसे जेल से बाहर निकाल ने की फिराक में है।
https://www.instagram.com/p/B12tQlnBRmS/
पृथ्वी लूथरा परिवार के सामने चिल्ला चिल्ला कर बोलता है कि उसने किसी को भी मारने की कोशिश नहीं की। लेकिन राखी आंटी को सारे सच की जानकारी है। ऐसे में वह पृथ्वी को जेल की हवा खिलाने थाने ले आई है।