Kundali Bhagya 2 January 2020, Preview/Upcoming episode: कुंडली भाग्य की कहानी में रोजाना नया मोड़ आ रहा है और जब-जब दर्शकों को ऐसा लग रहा है कि करण और प्रीता एक होने वाले हैं वैसे ही कहानी में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे इन दोनों के बीच की नजदीकियां दूरियों में तब्दील हो जाती हैं। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि सृष्टि और माहिरा में बहस होती है।

सृष्टि माहिरा से कहती है कि अगर वो दुनिया को बताती है कि करण की मेहंदी सबसे पहले उसकी बहन प्रीता के हाथों पर लगाई गई है तो हर कोई करण और प्रीता को आशीर्वाद देगा न की उसको। सृष्टि, माहिरा से आगे कहती है कि करण और प्रीता एक दूसरे के लिए बने हैं। वहीं करण इस पूरे मामले पर ऐसा रिएक्ट करता है जैसे कि उसको इन सबसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता हो।

करण कहता है कि प्रीता के हाथों की मेहंदी का मतलब ये नहीं है कि वो उससे प्यार करता है या उसका और प्रीता के बीच कोई रिश्ता है। वहीं प्रीता, करण की सारी बातों को चुपचाप सुन रही होती है। करण जिस वक्त प्रीता से ये सब कह रहा होता है उस वक्त भी करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है।

अब ये देखना होगा कि बार-बार करण की बेरुखी का प्रीता कोई जवाब दे पाती है या नहीं क्योंकि प्रीता भी करण से बेहद प्यार करती है और वो करण का दिल नहीं तोड़ना चाहती। वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता अंत में इस बात को स्वीकार करती है कि वो और करण एक दूसरे के लिए ही बने हैं वो माहिरा से बात करने और उसे करण से शादी न करने के लिए मनाने का फैसला करती है।

प्रीता की बात सुनकर माहिरा चिढ़ जाती है और प्रीता से कहती है कि उसने खुद का मजाक बनाया है। करण प्रीता को अपने करीब रहने के लिए कहता है। करण, प्रीता को बताता है कि उसे उसकी जरूरत है और वो चाहता है कि प्रीता उन सब बातों का ध्यान रखे जो वो चाहता है। शर्लिन सृष्टि का मजाक उड़ाने की कोशिश करती है लेकिन इसके बजाय सृष्टि उसे बेनकाब करने की धमकी देती है और उसे वहां से भगा देती है।