Kundali Bhagya 19th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक हो गई है। शादी के मंडप में करण के साथ माहिरा की जगह प्रीता बैठी है। इस बात से पूरा लूथरा परिवार बेखबर है कि करण की शादी माहिरा से नहीं बल्कि एक बार फिर प्रीता से ही हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सृष्टि और सैमी शादी को रोकने का भरसक प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।

कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण चाहता है कि इस बार बिना किसी रुकावट के उसकी शादी हो जाए। प्रीता, करण के साथ शादी के जोड़े में बैठी हुई है। इस दौरान कुछ ऐसा होने वाला है जिससे शादी के मंडप में एक बार फिर करण के दिल में प्रीता की याद ताजा हो जाएगी। दरअसल प्रीता को शादी की रस्मों को आगे बढ़ाने के लिए करण के हाथ में अपना हाथ देना होता है। इस दौरान करण का रिएक्शन देखने वाला होगा।

वहीं सृष्टि और समीर ने करण की ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिला दी थी। इस दवा का असर करण पर होता दिखाई देगा लेकिन फिर भी करण शादी को नहीं रोकेगा। करण की हालत देखकर ऋषभ उसे आराम करने के लिए कहेगा लेकिन करण उसकी बात को यह कहते हुए टाल देगा कि वैसे भी शादी के लिए काफी देर हो चुकी है और अब उससे ज्यादा देर सहन नहीं होगी। करण की बात सुनकर सैमी और सृष्टि एक बार फिर नया प्लान बनाते हुए नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

Ab kya hoga ? #kundalibhagya @zeetv @jassi.saluja22 @muktadhond P.s : I wonder what maa will do to us #spoileralert

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih) on

दूसरी तरफ प्रीता के वार से घायल माहिरा को होश आने वाला है। माहिरा होश में तो आ जाएगी लेकिन फिर भी उसपर बेहोशी छाई रहेगी जिसके चलते वह उठने में सक्षम नहीं हो पाएगी। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में शर्लिन और प्रीता की बहन सृष्टि के बीच जोरदार बहस भी देखने को मिलेगी। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन, माहिरा को शादी के मंडप में ले जाने के लिए आती है। इस दौरान प्रीता शादी का जोड़ा पहनकर शर्लिन के साथ मंडप में जाने का फैसला करती है।