Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले है जिसमें करण की जिंदगी बदल जाएगी क्योंकि उसे अहसास हो जाएगा कि वह आखिर चाहता क्या है। शो में प्रीता औऱ माहिरा दोनों एक ऐसी सिचुएशन में फंसने वाले हैं जिसमें करण उन्हें जब बचाने पहुंचेगा तो दोनों में से किसी एक को ही सेव कर पाएगा। पर अब सवाल खड़ा होता है कि करण माहिरा और प्रीता में से किसकी जान बचाएगा।

प्रीता से करण मन ही मन प्यार करता है जिसे वह कभी भी अपनी जुबान पे तो क्या चेहरे पर भी नहीं आने देता। प्रीता से बैर का दिखावा करण का सिर्फ ऊपरी खेल है। लेकिन जब प्रीता की जान खतरे में हो तब-तब करण ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उसे बचाया है। अब इस बार भी ऐसी ही सिचुएशन आ गई है। ऐसे में दूसरी तरफ माहिरा है जिससे उसकी शादी होने वाली है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा को उम्मीद होगी कि करण उसे पहले बचाएगा। लेकिन कहानी शायद यहां पलट सकती है।

दरअसल, माहिरा कंस्ट्रक्शन एरिया में फंस जाएगी, यह बात जब प्रीता को पता चलेगी तो वह उसे बचाने के लिए वहां जा पहुंचेगी। लेकिन प्रीता खुद ही फंस जाएगी और उसकी भी जान पर बन आएगी। अब ऐसे में क्या करण को अहसास होगा कि प्रीता सच मे ंकितनी अच्छी और सच्ची है:-

Live Blog

22:27 (IST)19 Nov 2019
सगाई में माहिरा सिर्फ अपनी मां को बुलाती है

माहिरा सगाई में सिर्फ अपनी मां और एक दोस्त को बुलाने का फैसला करती है, क्योंकि माहिरा को लगता है कि उसके अन्य दोस्तों का स्टैंडर्ड करण के बराबर का नहीं है।

19:52 (IST)19 Nov 2019
क्या प्रीता भी करेगी दूसरी शादी

आने वाले एपिसोड में सरला जानकी से कहती है कि अगर करण दोबारा शादी कर रहा है तो प्रीता को भी दूसरी शादी कर लेनी चाहिए। वह जानकी से पूछती है कि क्या पृथ्वी प्रीता से दोबारा शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा।

16:29 (IST)19 Nov 2019
कुंडली भाग्य: धर्मसंकट में करण किसको बचाएगा?

करण जब वहां पहुंचेगा तो उसके आगे दो हाथ मदद के लिए फैले नजर आएंगे। एक माहिरा दूसरी  प्रीता। अब करण के आगे धर्म संकट होगा कि वह किसे बचाएगा। 

16:28 (IST)19 Nov 2019
Kundali Bhagya: प्रीता के लिए उमड़ेगा करण का प्यार

माहिरा शो में इन दिनों काफी एटीट्यूड में नजर आ रही है। क्योंकि उसकी कऱण लूथरा से शादी होने  वाली है। ऐसे में  वह लोगों को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ रही। इधर, जब माहिरा मुसीबत में आ जाएगी, तो प्रीता ही उसे बचाने के लिए सबसे पहले पहुंचेगी। करण को जब पता चलेगा कि दो लड़कियां क़ंस्ट्रक्शन साइट पर फंसी हैं तो पहले वह इग्नोरकरेगा। फिर उसे माहिरा का नाम पता चलेगा वह शांत रहेगा। पर जब उसे प्रीता के बारे में खबर होगी तो सवह दौड़ा चला जाएगा।

16:10 (IST)19 Nov 2019
हीरो नहीं विलेन लग रहा है करण, बोले Kundali Bhagya के फैंस

करण लूथरा की लाइफ बदलने का वक्त आ गया है। इस शो के ट्रैक से फैंस अब उबने लगे हैं। फैंस कहते दिख रहे हैं कि करण अब विलेन लगने लगा हैं। मेकर्स से रिक्वेस्ट करते हुए फैंस बोल रहे हैं कि अब करण को हीरो बनाओ और प्रीता से मिलवाओ।  

14:54 (IST)19 Nov 2019
Kundali Bhagya: कऱण प्रीता के बीच माहिरा की एंट्री..

करण और प्रीता के बीच कोई आए फैंस ये बिलकुल नहीं चाहते । लेकिन शो में करण और प्रीता के बीच माहिरा की एंट्री हो चुकी है। माहिरा काफी एटीट्यूड भी दिखाती फिर रही है। क्योंकि उसकी शादी करण लूथरा से जो होने वाली है। लेकिन माहिरा का घमंड एक ही झटके में टूटने वाला है।