Kundali Bhagya 19 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में नया मोड़ आ चुका है। जहां पहले ऐसा लग रहा था कि करण और प्रीता एक होने वाले हैं वहीं अब कुछ ऐसा हो गया है कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करीना करण से जोर देकर पूछती है कि क्या वह एक दिन में माहिरा से शादी करने के लिए तैयार है ताकि वह अपने परिवार को प्रीता से बचा सके।
करण हिचकिचाता है लेकिन आखिरकार कहता है कि वो कल ही माहिरा से शादी करेगा। प्रीता और उसके परिवार को भी पता चलता है कि करण, माहिरा से शादी करने वाला है। इस दौरान प्रीता कहती है कि उसे अब करण के बारे में कोई परवाह नहीं है। करण को जो करना है वो कर सकता है ऐसा कहते हुए प्रीता की आंखों में आंसू होता है क्योंकि प्रीता बोले कुछ भी लेकिन वो करण से प्यार करती है इस बात को वो अच्छे से महसूस कर चुकी है।
अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या प्रीता अपने प्यार को बचाने के लिए करण की शादी को रोकने की कोशिश करेगी? वहीं अगर पिछले एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करीना सभी को बताती हैं कि उनके परिवार के साथ जो कुछ भी बुरा हो रहा है उसका कारण प्रीता है। दादी और माहिरा की मां उसका समर्थन करती हैं और आखिरकार राखी भी उनसे सहमत हो जाती है।
शर्लिन और माहिरा अलग होकर अपनी सफलता का जश्न मनाती हैं। प्रीता अपने परिवार को बताती है कि वह करण को बचाने के लिए लूथरा हाउस गई थी और अब उसे भी उस पर भरोसा नहीं है। करीना और दादी, करण को नीचे बुलाती हैं और उसे समझाती हैं कि प्रीता से लूथरा परिवार को बचाने का एकमात्र तरीका ये है कि वो माहिरा से शादी कर ले।