Kundali Bhagya 18 Oct, Preview Episode: कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग सीन्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अब प्रीता के खिलाफ जाल बिछाना और चालें चलना शुरू हो चुका है। अब एक बार फिर से राखी आंटी और प्रीता आमने सामने हैं। शादी के मंडप में प्रीता की तारीफ करने वाली राखी आंटी अब प्रीता का दुश्मन बनी नजर आ रही है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता का करण के साथ गृहप्रवेश होगा। ऐसे में लूथरा फैमिली एक तरफ हो जाएगी और प्रीता का स्वागत नहीं करेगी। इस पर प्रीता काफी मायूस हो जाएगी लेकिन हिम्मत नहीं हारेगी।
इस बीच प्रीता को टॉर्चर भी किया जाएगा। शो में नई लड़की की एंट्री होगी जिसे राखी आंटी करण के करीब जाने के लिए प्रेरित करेगी। राखी आंटी चाहती है कि अब करण की शादी दोबारा हो। ऐसे में प्रीता राखी आंटी को चुनौती भी देती दिखाई देगी। प्रीता करण एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन करण अभी ऊपर से दिखा रहा है कि उसे प्रीता की कोई चिंता नहीं वहीं प्रीता भी ऐसे ही रवैये में नजर आ रही है। लेकिन जब प्रीता के घरवाले उसके दुश्मन बन जाएंगे तभी करण उसका साथ देगा। शो अब वाकयी काफी इंट्रस्टिंग हो चला है:-
इससे पहले प्रीता शो में काफी कन्फ्यूज नजर आई थी। शो में वह काफी परेशान थी कि अगर उसके करवाचौथ व्रत के बारे में किसी को पता चलेगा तो क्या होगा? उसकी मां और बहन प्रीता को काफी डांटेगें। ऐसे में प्रीता खुद से बातें करती और मां से मांफी मांगती दिखेगी कि वह नहीं बता सकती कि वह व्रत रख रही है। प्रीता मन में सोचती है कि वह व्रत रखेगी क्योंकि उसका शादी के बाद पहला व्रत है। तो वहीं प्रीता का जेठ यानी ऋषभ भी चाहता है कि प्रीता शादी के बाद पहली बार वह व्रत रखेगी ऐसे में उसका प्रोग्राम काफी बड़े पैमाने पर होना चाहिए।
शो कुंडली भाग्य इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग हो चुका है। करण प्रीता के प्यार की दास्तां बेहद दिलचस्प हो रखी है। शो में प्रीता ने करण के लिए व्रत लेने का फैसला लिया है। करण ने प्रीता के साथ इतना गलत किया फिर भी प्रीता करण की लंबी आयु के लिए कामना कर रही है और व्रत रख रही है। इस बारे में जब करण को जानकारी होती है तो वह चौंक जाता है।
प्रीता मंदिर में कई औरतों को करवा चौथ के बारे में बात करते हुए सुनती है तो उसके मन में व्रत रखने की इच्छा और प्रबल हो जाती है। अब आने वाले एपिसोड में काफी दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं कि सरला और प्रीता के बीच करवा चौथ के व्रत को लेकर काफी मजेदार सीन देखने को मिलने वाले हैं।
प्रीता मन में सोचती है कि वह व्रत रखेगी क्योंकि उसका शादी के बाद पहला व्रत है। वहीं आप देख चुके हैं कि ऋषभ प्रीता को घर में करवा चौथ के फंक्शन में बुलाने की बात शर्लिन से कहता है लेकिन शर्लिन यह बात करते हुए अपनी नाराजगी जताती है कि प्रीता ने करण की जिंदगी बर्बाद कर दी है और तुम उसे बुलाना चाहते हो।
हालांकि उसने अपनी मां सरला को यह बात नहीं बताई कि प्रीता ने करण के लिए व्रत रखा। बल्कि उनसे वादा किया है कि वह करण के लिए व्रत नहीं रखेगी। सरला जब यह बात घर में छेड़ती है तो बीजी कहती हैं कि उसने आदेश अपनी बेटी को दिया था करण की पत्नी को नहीं।
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कुंडली भाग्य का आने वाला एपिसोड काफी रोचक और ट्विस्ट भरा होने वाला है। अब देखने को मिलेगी सास बहू की लड़ाई। पिछले एपिसोड में करवा चौथ के पर्व के मौके पर शो में भी करवा चौथ का ड्रामेटिक रंग देखने को मिला। प्रीता-करण की शादी के बाद से ही जहां शो में कई ट्विस्टभरे एपिसोड देखने को मिले वहीं शो में दिखाया गया कि करण से शादी के बाद प्रीता अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखती है।