Kundali Bhagya: टीवी शो कुंडली भाग्य में कहानी में जबरदस्त मोड़ आ गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब करण और प्रीता शायद एक दूसरे से हमेशा के लिए दूर हो जाएं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण और प्रीता एक बार फिर ट्रेनिंग ग्राउंड में टकराते हैं जहां करण प्रीता को ताना मारता है। करण प्रीता का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि उसने सोचा होगा कि करण से शादी करके उसने जीवन में सब कुछ पा लिया है। लेकिन उसकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और कुछ ही पल में एक बार फिर उसका सबकुछ उससे छिन गया।
करण की बात सुन प्रीता उसे मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहती है कि हां उसे लगा था कि उसे करण से शादी करके सबकुछ मिल गया है। क्योंकि उसके लिए ये रिश्ता हमेशा एक पवित्र एहसास था और कुछ भी नहीं। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या प्रीता, करण को माहिरा से शादी करने से रोक पाती है या नही।
लूथरा परिवार अब करण की दूसरी शादी करवाने में लग गया हैं। इस बीच प्रीता को अखबार के जरिए पता चलता है कि, करण (Dheeraj Dhoopar) और माहिरा जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं। ये बात सुनकर प्रीता को सदमा लग जाएगा। उसे समझ नहीं आएगा कि, उसको अब क्या करना चाहिए।
करण प्रीता से कहता है कि तुम्हे लगा करण को पाकर सबकुछ मिल गया लेकिन तुम्हारा सबकुछ चला गया। इस पर प्रीता कहती है कि हां मुझे एक बार लगा था जीवन में सबकुछ मिल गया। आगे वह कहती है कि तुम्हारे साथ मुझे सिर्फ लगता ही है सच में कुछ नहीं मिलता है।
ट्रेनिंग सेंटर मे करण प्रीता का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि तुमने सोचा होगा कि मैंने करण से शादी करके सबकुछ पा लिया। जीवन में जो कुछ सोचा था सबकुछ मिल गया, लेकिन एक ही पल में सबकुछ छिन गया।
करण प्रीता को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। करण अब ट्रेनिंग ग्राउंड में भी प्रीता को परेशान करता है। दोनों ट्रेनिंग ग्राउंड में टकराते हैं जहां करण प्रीता को ताना मारता है। करण प्रीता का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि उसने सोचा होगा कि करण से शादी करके उसने जीवन में सब कुछ पा लिया है। लेकिन उसकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और कुछ ही पल में एक बार फिर उसका सबकुछ उससे छिन गया।
करण की जब से प्रीता से शादी हुई है तभी से करण प्रीता पर इमोशनल अत्याचार कर रहा है। प्रीता को न वह खुद से दूर जाने दे रहा है न पास रहने दे रहा है। तो करण चाहता क्या है? करण प्रीता से बदला चाहता है वह उसे तड़पते हुए देखना चाहता है। करण जबकि प्रीता से प्यार भी करता है। दूसरी तरफ प्रीता भी उसे चाहती है लेकिन करण की इन हरकतों की वजह से वह करण के करीब दोबारा नहीं जाना चाहती। करण और प्रीता कीजिंदगी में जल्द ही कुछ बड़ा होने जा रहा है।