Kundali Bhagya 17th July 2020 Preview episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि प्रीता, करण की बातों पर विश्वास न कर पाई हो। करण ने जब प्रीता को बताया कि उनके जीवन में सारी मुसीबतों की जड़ पृथ्वी है तो प्रीता चाहकर भी करण की बातों का विश्वास नही कर पाती है। ऐसे में करण को थोड़ा बुरा तो लगा लेकिन फिर भी वो प्रीता का साथ छोड़ दे ऐसा कभी नही हो सकता। इस बात से पृथ्वी अंजान है उसे कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि उसने करण और प्रीता के जीवन में जहर घोलने में कामयाबी पा ली है लेकिन इस बार भी वो गलत है।
कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता, सृष्टि और समीर ने मास्टर कीकार्ड का उपयोग करते हुए कमरा नम्बर 1110 में प्रवेश किया। कमरा नम्बर 1110 पर उन्हें शक हुआ इसलिए उन्होंने पहले उस कमरे की जाँच करने का निर्णय लिया। कमरे में कुछ नोटिस करने के बाद, सृष्टि और समीर ने प्रीता को किसी चीज़ के लिए परेशान देखा।
सृष्टि और समीर ने प्रीता से उसकी परेशानी का कारण पूछा जिसका जवाब देते हुए प्रीता ने कहा करण ने उसे बताया कि अपहरणकर्ता पृथ्वी है लेकिन मैं इस बात का यकीन नही कर पा रही हूं। वहीं शर्लिन, पृथ्वी द्वारा ऋषभ को नुकसान पहुंचाए जाने का विरोध कर सकती है। ऐसे में बहुत जल्द प्रीता का सच से सामना हो सकता है और शर्लिन और पृथ्वी का राज खुल सकता है।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा जानती है कि शर्लिन अपहरणकर्ता को जानने के तथ्य को छिपा रही है और वह होटल में है। वह भी होटल में आती है और उससे मिलने की कोशिश करती है। जब वह शर्लिन को देखता है तो पृथ्वी चिंतित हो जाता है, क्योंकि उसे लगा कि वह घर जा चुकी है।
शर्लिन उसे बताती है कि कैसे माहिरा उसके साथ होटल में गई है और उसे पता है कि उसे पता है कि अपहरणकर्ता कौन है। वे दोनों अब उन समस्याओं के बारे में चिंतित हैं जो माहिरा के साथ होटल में होने के साथ पैदा हो सकती हैं।