Kundali Bhagya, 17 October Written Episode: शो कुंडली भाग्य इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग हो चुका है। करण प्रीता के प्यार की दास्तां बेहद दिलचस्प हो रखी है। शो में प्रीता ने करण के लिए व्रत लेने का फैसला लिया है। करण ने प्रीता के साथ इतना गलत किया फिर भी प्रीता करण की लंबी आयु के लिए कामना कर रही है और व्रत रख रही है। इस बारे में जब करण को जानकारी होती है तो वह चौंक जाता है। लूथरा फैमिली में हर बार की तरह इस बार भी करवाचौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
शो में जब आंगन में प्रीता सजधज कर आती है तो करण देखता रह जाता है। करण हैरान होता है कि अब वह प्रीता से क्या कहेगा क्योंकि उन दोनों के बीच इतना कुछ हुआ फिर भी प्रीता ने रस्मों और रिवाजों को इतना महत्व दिया। दूसरा करण के लिए प्रीता का प्यार भी यहां दिखाई दे रहा है। ऐसे में करण खुद से थोड़ा नाराज-मायूस हो जाता है।
प्रीता बाकी सभी महिलाओं के सात छत पर आती है और पूजन की तैयारी करती है। सभी महिलाएं घूंघट निकाल कर आती हैं। करण ब्लेजर पहन कर प्रीता को निहारता नजर आता है। वहीं जब वह अपने भाई से पूछता है तो उसके मुंह से भी प्रीता का नाम निकलता है। ऐसे में वह छोड़ा शर्मिंदा हो जाता है। देखें वीडियो:-
https://www.youtube.com/watch?v=6MTQgU3t62c
बता दें, इससे पहले प्रीता शो में काफी कन्फ्यूज नजर आई थी। शो में वह काफी परेशान थी कि अगर उसके करवाचौथ व्रत के बारे में किसी को पता चलेगा तो क्या होगा? उसकी मां और बहन प्रीता को काफी डांटेगें। ऐसे में प्रीता खुद से बातें करती और मां से मांफी मांगती दिखेगी कि वह नहीं बता सकती कि वह व्रत रख रही है।
प्रीता मन में सोचती है कि वह व्रत रखेगी क्योंकि उसका शादी के बाद पहला व्रत है। तो वहीं प्रीता का जेठ यानी ऋषभ भी चाहता है कि प्रीता शादी के बाद पहली बार वह व्रत रखेगी ऐसे में उसका प्रोग्राम काफी बड़े पैमाने पर होना चाहिए।