Kundali Bhagya 17 Jan 2020 Episode: कुंडली भाग्य में करण और प्रीता के बीच की दूरियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं जब-जब ऐसा लगता है कि करण और प्रीता एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसके चलते एक बार फिर इन दोनों के रिश्तों में दूरियां आ जाती हैं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि शर्लिन ने पुलिस के सामने झूठा बयान देते हुए कहती है कि प्रीता माहिरा की चोट के लिए जिम्मेदार है।
शर्लिन एक झूठी गवाही देते हुए कहती है कि वो इस घटना की एकमात्र चश्मदीद गवाह है। वो दावा करती है कि वो वहीं खड़ी थी और उसने प्रीता को जानबूझकर माहिरा को ट्रक के सामने धकेलते हुए देखा है। पुलिस गवाही के आधार पर प्रीता को गिरफ्तार करने वाली ही होगी लेकिन इस बार भी उन्हें प्रीता तक पहुंचने के लिए करण का सामना करना होगा।
करण क्या प्रीता पर यकीन कर पाएगा या फिर वो माहिरा की बातों में आ जाएगा वहीं सरला भी प्रीता से नाराज होगी क्योंकि उसने कई बार प्रीता से करण और उसके परिवार से दूर रहने की सलाह दी थी। वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन और माहिरा ने प्रीता को मारने की योजना बनाई थी। प्रीता सड़क पार करने के लिए इंतजार कर रही होती है और माहिरा उसे ट्रक के सामने धक्का देती है।
हालांकि, सृष्टि प्रीता की जान बचा लेती है और उसे एक तरफ खींचती है। अनजाने में, प्रीता का हाथ माहिरा को लग जाता है और उसकी जगह वो खुद ट्रक के सामने आ जाती है इस दौरान ट्रक माहिरा को टक्कर मारता है और उसके सिर पर चोट लग जाती है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता को इस बात का एहसास हो पाएगा कि उसको मारने की कोशिश माहिरा ने ही की थी।