Kundali Bhagya 16th July 2020 Preview: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो में रोजाना आने वाले टर्न एंड ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बीच शो की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है हो सकता है बहुत जल्द मास्क के पीछे छिपा पृथ्वी का असल चेहरा प्रीता और बाकी घरवालों के सामने आ जाए। हालांकि करण को पहले से ही पृथ्वी पर शक है लेकिन प्रीता का भरोसा अब भी पृथ्वी पर बना हुआ है।

कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन को शक होता है और वो होटल पहुंचती है। वह कमरे के अंदर जाती है और ऋषभ को एक छोटी कांच की बोतल घूरते हुए देखती है जो मास्क लगाए हुए पृथ्वी उसे दिखा रहा होता है। इस बोतल को देखकर ऋषभ और अधिक चिंतित हो जाता है और मन ही मन सोचता है कि इसमें जरूर जहर होगा।

प्रीता, सृष्टि और समीर उस कमरे में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं जिस पर उन्हें संदेह है कि वहां पर अपहरणकर्ता हो सकता है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वे समय पर नकाबपोश आदमी को खोजने और ऋषभ को बचाने में कामयाब हो पाएंगे या नही। वहीं शर्लिन चाहे जितनी बुरी है लेकिन कहीं न कहीं उसके दिल मे ऋषभ के लिए प्यार है ऐसे में पृथ्वी जब ऋषभ के साथ गलत करने की सोचेगा तो उसे शर्लिन का सामना करना पड़ सकता है।

दूसरी तरफ प्रीता इस बात से बेखबर रहेगी कि मास्क के पीछे पृथ्वी है। पृथ्वी किसी तरह कमरे से निकलने में सफल हो जाएगा। वहीं अगर बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता आखिरकार मास्टर कीकार्ड प्राप्त करने में कामयाब हो जाती है। वहीं वो होटल में एक कर्मचारी होने का नाटक कर रही होती है।

इस दौरान प्रीता सिर्फ ऋषभ को खोजने और भागने में मदद करने की योजना बनाते हुए नजर आती है। वहीं सृष्टि और समीर परिवार को खोजने के लिए आते हैं यहां तक ​​कि वे लोग होटल की प्रवेश सूची की जांच के लिए रिसेप्शनिस्ट को भी धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं। सृष्टि और समीर प्रीता को खोजने में कामयाब हो जाते हैं और बाकी की तलाश में उसकी मदद करने का फैसला करते हैं।