Kundali Bhagya Spoiler Alert: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोमांचक मोड़ ले चुकी है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शो में इस वक्त करण और प्रीता के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिखाई जा रही है लेकिन जल्द ही कहानी में नया मोड़ आने वाला है। करण और ऋषभ अपने पिता महेश को लेकर काफी ज्यादा चिंतित थे। माहिरा उनके जख्मों पर नमक डालते हुए कहती है कि वो प्रीता ही थी जिसने महेश को सीढ़ियों से धक्का दिया था।
करण, माहिरा की बातें सुन हैरान हो जाता है कि कैसे कोई किसी से इतना नफरत कर सकता है। यहीं से कहानी नया मोड़ लेगी क्योंकि शर्लिन और माहिरा ने अपनी जान बचाने के लिए महेश की जान लेने का फैसला किया है। शर्लिन और माहिरा अगर अपने प्लान में कामयाब होती हैं तो फिर प्रीता एक बार फिर मुसीबत में पड़ सकती है क्योंकि ऐसे में सभी को लगेगा कि प्रीता ने बचने के लिए ऐसा किया होगा क्योंकि वो नहीं चाहती कि महेश उसके खिलाफ कुछ भी बोले।
अगर प्रीता पर मुसीबत आती है तो फिर करण किसका साथ देगा ये तो वक्त ही बताएगा। वहीं अस्पताल में ऋषभ डॉक्टर से पूछता है कि क्या उसके पिता की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर का कहना है कि महेश का बुरा हाल है जो कि और खराब होता जा रहा है। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि
प्रीता को करण के कमरे से बाहर निकालने के लिए माहिरा ने दरवाजा खटखटाया। शर्लिन महेश के कमरे में जाती है जहां महेश परिवार को उसकी सच्चाई बताने की धमकी देता है।
प्रीता करण के साथ बिस्तर पर उठती है, लेकिन उन दोनों को याद नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था। वह चिंतित हो जाती है कि शर्लिन और माहिरा फिर से कुछ करने की योजना बना रहे हैं। शर्लिन, माहिरा को समझाती है कि अगर महेश ने उसके राज का खुलासा किया तो करण प्रीता से शादी करेगा उससे नहीं। माहिरा ने शर्लिन को महेश को मारने में मदद करने का फैसला किया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर महेश को सीढ़ियों से नीचे फेंकने का फैसला किया।