Kundali Bhagya 16 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में दर्शकों को रोजाना टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण और ऋषभ अपने पिता महेश को लेकर काफी ज्यादा चिंतित नजर आएंगे वहीं शर्लिन और माहिरा अपनी जान बचाने के लिए महेश की जान लेने का फैसला करते हैं। शर्लिन और माहिरा प्लान के तहत महेश को सीढ़ियों से नीचे फेंकने का फैसला करते हैं।
शर्लिन और माहिरा अगर ऐसा करने में कामयाब हो गए तो एक बार फिर प्रीता मुसीबत में पड़ सकती है। इससे पहले माहिरा करण और ऋषभ के दिमाग में ये बात डाल चुकी है कि वो प्रीता ही थी जिसने महेश को सीढ़ियों से धक्का दिया था। ऐसे में अगर एक बार फिर महेश के साथ कुछ होता है तो सीधा-सीधा शक प्रीता पर ही जाएगा। प्रीता और करण के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं और करण ने प्रीता से अपने प्यार का इजहार भी कर ही दिया था लेकिन अब ये देखना होगा कि अगर प्रीता फंसती है तो फिर करण उसका साथ देगा या नहीं।
अस्पताल में ऋषभ डॉक्टर से पूछता है कि क्या उसके पिता की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर का कहना है कि महेश का बुरा हाल है जो कि और खराब होता जा रहा है। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता को करण के कमरे से बाहर निकालने के लिए माहिरा ने दरवाजा खटखटाया। शर्लिन महेश के कमरे में जहां उसे अपनी पोल खुलने का डर सताता है।
वहीं प्रीता करण के साथ एक ही बिस्तर पर उठती है लेकिन उन दोनों को याद नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था। शर्लिन, माहिरा को समझाती है कि अगर महेश ने उसके राज का खुलासा किया तो करण प्रीता से शादी करेगा उससे नहीं जिसके बाद माहिरा, शर्लिन को महेश को मारने में मदद करने का फैसला करती है। दोनों मिलकर महेश को सीढ़ियों से नीचे फेंकने का फैसला करते हैं और उसे घसीटकर ले जाते हैं।