Kundali Bhagya: टीवी शो कुंडली भाग्य में लगातार आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस वक्त कहानी में नया मोड़ आ चुका है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब करण और प्रीता शायद एक दूसरे के करीब आ जाएं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि सरला, करीना को ये बताने के लिए फोन करती है कि वो प्रीता नहीं थी जो करण से शादी करना चाहती थी। सरला कहती है कि करण प्रीता से शादी करना चाहता था।

करीना सरला से कहती है कि अगर उसे ये सब प्रीता ने कहा है तो वो झूठ बोल रही है। करीना, सरला से पूछती है कि क्या प्रीता ने उसे उस समय के बारे में बताया था जब उसने प्रीता को सिंदूर पोंछने और मंगलसूत्र उतारने के लिए कहा था लेकिन प्रीता ने ऐसा नहीं किया। सरला इस बात को सुनकर चौंक जाती है क्योंकि प्रीता ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया था। वहीं पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण अपने पूरे परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं। लेकिन वहां पर लोग म्यूजिक वीडियो की जगह करण की शादी के बारे में बात करने लगते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोग राखी से पूछते हुए नजर आते हैं कि करण की दुल्हन कौन है और उसकी शादी कब हुई थी। जिसके बाद करण भड़क जाता है और उन लोगों से कहता है कि फालतू के सवाल पूछना बंद करो।

Live Blog

16:41 (IST)15 Nov 2019
सृष्टि लाएगा करण और प्रीता को करीब

सृष्टि करण और प्रीता को करीब लाएगी। सृष्टि ने जो बात लूथरा हाउस में जाकर कही वो कहीं न कहीं करण के दिल में लग गई हैं ऐसे में करण सृष्टि से बात करेगा और प्रीता को लेकर अपने दिल की बात उससे कर सकता है।

14:43 (IST)15 Nov 2019
करण कर सकता है बड़ा फैसला

करण वैसे भी प्रीता को लेकर काफी परेशान है ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण को उसको और प्रीता को जुदा करने की चाल के बारे में पता चल जाएगा जिसके बाद वो क्या करता  है ये देखने लायक होगा।

14:41 (IST)15 Nov 2019
प्रीता और करण आएंगे नजदीक

प्रीता और करण का नजदीक आना तय है वो दोनों उपर-उपर से चाहे जितना दिखा लें कि वो एक दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन असल में वो दोनों ही एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं।

14:40 (IST)15 Nov 2019
सरला का टूटेगा दिल

सरला को करीना ने सच्चाई बता दी है जो प्रीता ने उससे छुपाई थी ऐसे में अब सरला का दिल टूटना तय है क्योंकि उसकी बेटी ने उससे इतनी बड़ी बात छुपाई।