Kundali Bhagya 15 February 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य में आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार और प्रीता के दिल में करण के लिए बेकरारी पूरा माहौल बन चुका है। जमाने ने तमाम कोशिशें कर ली करण को प्रीता से दूर करने की लेकिन वही एक बार फिर इश्क का दरिया है और डूब के जाना है। करण, प्रीता का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं है और उसके आसपास का माहौल उसे प्रीता के नजदीक नहीं जाने दे रहा है।
कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा की आंखों में प्यार लिए करण, प्रीता के पास बैठा होता है। इस दौरान करण प्रीता से कहता है कि उसने फूल विक्रेता से उसके सारे फूल खरीद लिए हैं ताकि प्रीता को सभी फूल मिल सकें। करण की बातें सुनकर प्रीता भावुक हो जाती है। करण प्रीता से कहता है कि वो किसी और लड़की के लिए ऐसा कुछ नहीं कर सकता जो वो प्रीता के लिए कर रहा है।
शर्लिन, माहिरा को बताती है कि वो एक बार फिर से प्रीता को मुसीबत में डालने में कामयाब रही है वहीं कृतिका, शर्लिन और माहिरा की बातचीत को सुन कर काफी ज्यादा शॉक हो जाती है। करण इस बात को लेकर चिंतित है कि अदालत अगले दिन उसकी पत्नी प्रीता को दोषी घोषित कर देगी। वहीं प्रीता की बहन सृष्टि करण से मिलती है और प्रीता को धोखा देने के लिए उसे डांटती है। सृष्टि की बात सुनकर करण कहता है कि वो निश्चित रूप से प्रीता को रिहा करवाने वाला था उसका ऐसा कोई भी मकसद नहीं था।
इसी बीच जब प्रीता पुलिस की गाड़ी में होती है, तो एक दुर्घटना हो जाती है जहां सभी पुलिसकर्मी बेहोश हो जाते हैं। एक कांस्टेबल जागता है और प्रीता से बचने के लिए कहता है। प्रीता सृष्टि को फोन करती है लेकिन करण उसकी बात सुनता है और पहले मदद करने के लिए पहुंचता है। वह प्रीता के साथ बाइक पर ट्रक चालक के मार्ग का अनुसरण करता है। वे एक ढाबे पर रुकते हैं जहां करण प्रीता के लिए फूलों से भरी एक पूरी दुकान खरीदता है।