Kundali Bhagya 14th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य का आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। शर्लिन और माहिरा दोनों के पत्ते बहुत जल्द खुलने वाले हैं। शर्लिन ने लूथरा हाउस से बाहर निकलने में तो पृथ्वी की मदद कर दी लेकिन ऐसा लग रहा है कि शर्लिन द्वारा की गई पृथ्वी की मदद उसकी पोल खोल देगी। ऋषभ को शर्लिन पर शक है लेकिन उसका शक तब यकीन में बदल जाएगा जब वो शर्लिन को लेकर करीना बुआ से बातचीत करेगा।

कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऋषभ का सामना करीना से होता है। करीना ऋषभ से कहेगी कि उसे शर्लिन की मां से अच्छे से पेश आना चाहिए। जिसपर ऋषभ कहेगा कि शर्लिन की मां लूथरा परिवार का हिस्सा नहीं हैं इसलिए उनकी बातों से उसको कोई फर्क नहीं पड़ता है। करीना, ऋषभ से कहेगी कि शर्लिन बहुत अच्छी इंसान है और जब हमारे घर में मुसीबत आई थी तो शर्लिन ने हमारी काफी मदद की थी। इस बीच करीना बुआ ऋषभ से कुछ ऐसा बोल जाएंगी जिससे शर्लिन को लेकर उसका शक यकीन में बदल जाएगा।

ऋषभ को इस बात का पूरा यकीन हो जाएगा कि उसकी किडनैपिंग के पीछे शर्लिन का ही हाथ है। ऋषभ, शर्लिन को लेकर कमरे में जाएगा और उसके सामने ऐसे सवाल पूछेगा जिससे उसके होश उड़ जाएंगे। वहीं कुंडली भाग्य में हमें देखने को मिलेगा कि प्रीता मन ही मन इस बात का फैसला कर लेगी कि वो करण और माहिरा की शादी नहीं होने देगी।

 

View this post

on Instagram

 

Kundali Bhagya – 14 August 2020

#DheerajDhoopar #ShraddhaArya #kundalibhagya #preetaarora #karanluthra #kumkumbhagya

A post shared by Tellywood

Catchup (@tellywoodcatchup) on

प्रीता एक बार फिर माहिरा के कमरे में जाएगी और उसे सच से वाकिफ कराएगी कि वो करण की पत्नी है जिसके चलते अब यह शादी नहीं हो सकती है। अब कुंडली भाग्य के इस एपिसोड में बहुत सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। यह तो तय है कि इस बार ऋषभ के सवालों से बच पाना शर्लिन के लिए संभव नहीं है। वहीं दूसरी ओर माहिरा का रिएक्शन भी काफी मजेदार होने वाला है जब उसे पता चलेगा कि प्रीता ने उसके और शर्लिन के खिलाफ बिगुल बजा दिया है।