Kundali Bhagya, 14 Oct, Serial New Episode: टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में करण और प्रीता की कैमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में जहां एक ओर करण और प्रीता बाहर से एक दूसरे से नफरत करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर करण एकबार फिर से प्रीता पर मोहित होता दिख रहा है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में हमें धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। करवाचौथ आने वाला है और इस खास मौके पर प्रीता करण के लिए उपवास जरुर रखेगी। शो में दिखाया जाएगा कि प्रीता, करण के लिए उपवास तो रखी है लेकिन इस बात को घरवालों से छुपाने की कोशिश करती नजर आएगी जिसके चलते सभी घरवाले प्रीता से सवाल-जवाब करते दिखेंगे।

इस बार प्रीता लोगों की सुनने के बजाए अपने दिल की सुनेगी। प्रीता को इस बात को अहसास है कि करण उससे प्यार तो करता है लेकिन जानबूझकर नफरत दिखा रहा है। अब देखना होगा कि करण और प्रीता की लव स्टोरी में क्या मोड़ आता है क्या करण बीती बातों को भुलाकर प्रीता से अपने प्यार का इजहार कर पाएगा या नहीं। वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि करण और प्रीता होटल में आतंकवादियों के जाल से बच चुके हैं लेकिन गोलीबारी के दौरान प्रीता जख्मी हो जाती है और करण प्रीता को हाथों में उठाए अस्पताल ले जाता है और डॉक्टर को सौंपता है। इस दौरान करण को प्रीता के लिए प्यार का एहसास होता है लेकिन इसके बावजूद वो प्रीता से कुछ कह नहीं पाता।

Live Blog

18:20 (IST)14 Oct 2019
प्रीता के लिए शर्लिन से लड़ जाएगा ऋषभ

ऋषभ प्रीता से प्यार करता है तो वहीं शर्लिन उससे बेहद नफरत करती है। ऐसे में शर्लिन और ऋषभ के बीच भिड़ंत हो रही है। वह कहती है कि प्रीता ने करण की लाइफ बर्बाद कर दी और तुम उसका करवा चौथ धूमधाम से मनाना चाहते हो। तो वहीं ऋषभ कहता है शर्लिन को चौंकते हुए देखता है। 

15:35 (IST)14 Oct 2019
प्रीता की मां रह जाएगी हैरान..

प्रीता के साथ करण ने इतना बुरा सुलूक किया फिर भी वह करण से प्यार करती है औऱ उसके लिए करवा चौथ का व्रत कर रही है। यह देख कर प्रीता की मां हैरान रह जाएगी।

14:19 (IST)14 Oct 2019
घरवालों के सामने टालमटोल करती दिखेगी प्रीता, घरवालों को होगा शक

कुंडली भाग्य में प्रीता से सब सवाल करते नजर आएंगे कि आखिर वह खाना क्यों नहीं खा रही है। तबियत तो ठीक है? भूख क्यों नहीं लगी है? ऐसे में प्रीता घरवालों के सामने टालमटोल करती नजर आएगी। ऐसे में सभी को शक होगा कि कहीं प्रीता ने करवाचौथ का व्रत तो नहीं रखा है?

12:25 (IST)14 Oct 2019
डूब रहा है करण प्रीता का रिश्ता!

शो में ऋषभ तो शर्लिन को तलाक देना चाहता था। वहीं शर्लिन पृथ्वी से प्यार करती थी और उसके बच्चे की मां भी बनने वाली है। ऋषभ प्रीता को चाहता था और शादी करना चाहता था। लेकिन करण ने प्रीता से जल्दी बाजी में शादी करली जबकि प्रीता और करण एक दूसरे को वाकयी चाहते थे। पर दोनों के बीच की गलतफहमियां इस रिश्ते को ले डूबी। 

11:17 (IST)14 Oct 2019
शर्लिन की बात सुन गुस्से में आया ऋषभ, प्रीता के लिए खास होगा ये करवाचौथ

ऋषभ प्रीता से प्यार करता है इसबारे में शर्लिन को नहीं पता। शर्लिन की घटिया चालाकियों से ऋषभ परेशान है। जब ऋषभ शर्लिन के लिए कुछ खास करने की सोचता है तब शर्लिन एक बार फिर से घटिया बात अपने मुख से निकालती है। 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

OMG!!❤️❤️ #preeran #dheesha #kundalibhagya @sarya12 @dheerajdhoopar

A post shared by Preeran Biggest Fan (@proud_to_be_preeran.fan) on

10:48 (IST)14 Oct 2019
शर्लिन पर भड़का ऋषभ..

शर्लिन पपर भड़का ऋषभ.. शर्लिन फिर प्रीता के लिए कड़वी जुबान का इस्तेमाल करती है जिसे देख कर ऋषभ भड़क जाता है।



10:34 (IST)14 Oct 2019
प्रीता का पहला करवाचौथ धूमधाम से मनाना चाहता है ऋषभ

प्रीता का पहला करवाचौथ धूमधाम से मनाना चाहता है ऋषभ: ऋषभ प्रीता से प्यार करता है, वहीं शर्लिन उससे बेहद नफरत करती है। ऐसे में शर्लिन और ऋषभ के बीच भिड़ंत हो रही है। वह कहती है कि प्रीता ने करण की लाइफ बर्बाद कर दी और तुम उसका करवाचौथ धूमधाम से मनाना चाहते हो। तो वहीं ऋषभ कहता है शर्लिन को चौंकते हुए देखता है। 

09:58 (IST)14 Oct 2019
करण के लिए व्रत रखेगी प्रीता..

प्रीता लाल जोड़े में जब सज कर चांद को देखने के लिए पहुंचेगी तो सबको पता चल जाएगा कि प्रीता ने करण के लिए व्रत रखा है। प्रीता हर बार अपने दिल की सुनती है। इस बार भी प्रीता का दिल कुछ कहेगा जिसे वह सुनेगी। प्रीता का मन करेगा कि वह व्रत रखे ऐसे में वह करण के लिए व्रत रखती नजर आएगी। 

09:44 (IST)14 Oct 2019
प्रीता और करण के बीच कम होंगी दूरियां..!

प्रीता के करवाचौथ रखने के इस फैसले को उसकी मां पागलपन बताएगी। पहले तो प्रीता किसी को इस बारे में पता चलने ही नहीं देगी। लेकिन उसका ये राज सबके सामने खुल जाएगा तभी प्रीता के लिए करण भावुक होता दिखेगा।

09:07 (IST)14 Oct 2019
प्रीता करेगी करण के लिए करवाचौथ सेलिब्रेशन

शो कुंडली भाग्य में जहां करण ने प्रीता को इतना हर्ट किया, लेकिन प्रीता है कि मानने को तैयार ही नहीं। चाहे कुछ भी हो वह करण को अपना पति मानती है औरआने वाले एपिसोड में प्रीता करण के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखती दिखेगी।