Kundali Bhagya 13th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। प्रीता, शर्लिन और माहिरा के राज से परिचित हो गई है। प्रीता को इस बात के बारे में अच्छे से पता चल चुका है कि शर्लिन और माहिरा करण और उसके परिवार को बर्बाद करना चाहते हैं। वहीं शर्लिन किडनैपर के साथ मिली हुई है इस बारे में भी प्रीता को पता चल चुका है। प्रीता जानती है कि शर्लिन ने ही किडनैपर को लूथरा हाउस में शरण दी
है।
कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किडनैपर की तलाश पुलिस और ऋषभ को शर्लिन के कमरे तक ले आएगी। शर्लिन बड़े ही चालाकी के साथ किडनैपर यानी पृथ्वी को कमरे से भागने में मदद करते हुए नजर आएगी। इस बीच कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिलने वाला है जब किडनैपर का सामना सृष्टि और सैमी से होगा। वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि किडनैपर द्वारा कुछ ऐसी हरकत की जाएगी जिसके चलते ऋषभ को शर्लिन पर शक हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर प्रीता, करण को सच्चाई बताने का फैसला करती है। प्रीता, करण के कमरे में जाकर उसे शर्लिन और माहिरा के प्लान के बारे में बता देती है। हालांकि इस दौरान प्रीता सपना देख रही होगी। प्रीता सोचेगी कि अगर वह करण को इस बारे में बता भी देती है तो भी वह उसकी बातों पर यकीन नहीं करेगा। वहीं करण को एक फोन आएगा जिसके बाद वो यह कहकर कमरे से बाहर निकल जाएगा कि उसके भाई ऋषभ की जान खतरे में है।
अब क्या प्रीता करण और उसके परिवार को माहिरा और शर्लिन से बचा पाएगी? क्या शर्लिन, ऋषभ को विश्वास दिला पाएगा कि वो जो कुछ भी उसके बारे में सोच रहा है वह गलत है? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा और प्रीता का आमना-सामना होता है।
माहिरा महेश लूथरा की मौत के लिए प्लान कर रही होती है। प्रीता, माहिरा को चेतावनी देती है कि वह लूथरा परिवार में किसी को नुकसान पहुंचाने की न सोचे। प्रीता, माहिरा को चेतावनी दे ही रही होती है कि वहां पर करण की बुआ करीना आ जाती हैं और वह प्रीता को ताना मारते हुए कहती हैं कि करण ने सिर्फ प्रीता को यहां पर शादी देखने के लिए बुलाया है।