Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की शादी की सच्चाई सबके सामने आ गई है। करण जब सेहरा हटाकर सबके सामने आया तो वह करण नहीं बल्कि प्रीता का पति बन चुका करण था। लाख कोशिश के बाद भी पृथ्वी करण की शादी प्रीता से होने को नहीं रोक सका। जानकी ऑन्टी और समीर पृथ्वी की ये हालत देखकर काफी खुश होते हैं। पृथ्वी भागते हुए आया और सबको सच बताया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करण प्रीता की मांग में सिंदूर भर चुका होता है।
सच सामने आने के बाद पृथ्वी सबसे कहता है प्रीता और करण की ये शादी तो धोखे से की गई है। प्रीता से कहता है करण तो तुमसे नफरत करता है। और आपने ये शादी अंजाने में की है। ये शादी आपको मानने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। पृथ्वी प्रीत का हाथ पकड़कर कहता है कि चलो हम फिर से शादी करते हैं। लेकिन करण ऐसा नहीं होने देने वाला है। वह मंडप में सबके सामने घुटनों के बल बैठकर प्रीता से अपने प्यार का इजहार करता है। करण कहता है कि अगर करण के साथ प्रीता है तो वह पूरी दुनिया से लड़ जाएगा।
लेकिन करण के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है कि वह इस शादी के बारे में अपने घरवालों से कैसे बताए। क्योंकि सभी के सभी प्रीता के खिलाफ हो चुके हैं। वहीं ऋषभ भी प्रीता को सपोर्ट नहीं कर रहा है। वहीं लोग प्रीता के जवाब का इंतजार कर रहे हैं कि वह करण को क्या जवाब देती है। उधर करण के दादी को हार्ट अटैक आ जाता है और उसको फिर हॉस्पिटल जाना पड़ता है। करण को जब पता चलेगा कि प्रीता की शादी की बात करते हुए दादी की तबीयत खराब हुई है तो वह प्रीता से अपनी शादी की बात नहीं बताएगा। अब आने वाले एपिसोड में कई और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।