Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में प्रीता और करण आए दिन एक दूसरे को हर्ट करते दिख रहे हैं। अब शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे प्रीता इतनी नाराज हो जाएगी कि तलाक जैसा बड़ा कदम उठाने की ठान लेगी। तो वहीं करण प्रीता को और परेशान करने के लिए कई सारे कदम उठाता दिखेगा। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रीता की बहन ये सब सहन नहीं कर पाती और आखिरकार वह अपनी बहन के लिए आवाज उठाती है। इस बीच प्रीता उसे रोकने की कोशिश भी करती है लेकिन प्रीता की बहन अपना आपा खो देती है और पहुंच जाएगी लूथरा हाउस।
वहां जाकर सृष्टि जमकर बवाल काटती है। प्रीता की बहन करीना आंटी को खूब खरी खोटी सुनाती है। वह कहेगी ‘तब से क्या लगा रखा है कि प्रीता ने धोखा दिया। अरे करण सर आए थे दीदी की शादी रोकने। दीदी को तो पता भी नहीं था कि पृथ्वी की जगह करण सर बैठे हैं मंडप पर।’ इस बीच अपना आपा खोते हुए सृष्टि कई सारी ऐसी बातें कह डालेगी जो कि करण के दिल पर लग जाएगी। वहीं करीना मुंह बनाएगी। प्रीता के लिए राखी आंटी को काफी बुरा लगेगा।
करीना ये ठानकर बैठी है कि चाहे जो हो जाए वो प्रीता को करण के करीब नहीं आने देगी इसी चक्कर में उसने इतनी साजिश रची है लेकिन हो सकता है कि उसकी सारी साजिश धरी की धरी रह जाए और करण अपने दिल की सुन ले।
करण जानता है कि उसने कहीं न कहीं प्रीता की जिंदगी बरबाद कर दी है और इसी बात का मलाल उसके दिल में है। करण चाहकर भी प्रीता को भुला नहीं पा रहा है और ऐसे में जब सृष्टि पुरानी बातों को याद दिलाएगी तो हो सकता है कि करण अपनी गलती पर पछताए।
शो के आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद प्रीता और करण का तलाक नहीं होगा और ऐसे में हो सकता है कि दोनों के बीच प्यार जगे और कहानी में नया मोड़ आए।
करीना आंटी इस सारी फसाद की जड़ है ऐसे में सृष्टि करीना को आड़े हाथों लेगी। प्रीता की बहन करीना आंटी को खूब खरी खोटी सुनाएगी। वह कहेगी ‘तब से क्या लगा रखा है कि प्रीता ने धोखा दिया। अरे करण सर आए थे दीदी की शादी रोकने।
शो कुंडली भाग्य में प्रीता की बहन करण से बहुत नाराज है। इससे पहले करण और सृष्टि की काफी अच्छी इक्वेशन रही। लेकिन जब से करण ने प्रीता के साथ गलत व्यवहार किया है। अब सृष्टि बदले की आग में जल रही है।
प्रीता की बहन लूथरा परिवार में जा पहुंचती है और एक एक को उनके मुंह पर बताती है कि प्रीता दीदी ने करण की जिंदगी खराब नहीं की । बल्कि करण ने प्रीता दीदी की जिंदगी खराब की साथ ही उनका भरोसा भी तोड़ा।
शो कुंडली भाग्य में अभी तक करण और प्रीता के बीच में ही लड़ाई झगड़ा दिखाया जा रहा था। लेकिन अब प्रीता के घरवाले भी इफेक्ट होने लगे हैं। प्रीता की बहन को करण पर अब बहुत गुस्सा आने लगा है। करण ने शादी के वक्त सबके सामने प्रीता का हाथ थामा था और घुटनों के बल जाकर प्रीता को कंवेंस किया था कि वह कभी भी उसे दुख नहीं पहुंचाएगा। ऐसे में सृष्टि रोते हुए करण को ये सब याद दिलाती नजर आएगी।