Kundali Bhagya 13 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में जहां एक ओर करण और प्रीता के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं वहीं उन दोनों के प्यार की दुश्मन शर्लिन के होश उड़े हुए हैं। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण प्रीता से कहता है कि उसे प्रीता से कुछ महत्वपूर्ण बात करनी है। प्रीता के प्रति करण के लगाव को देख माहिरा जल जाती है।

माहिरा जानना चाहती हैं कि करण को प्रीता से क्या महत्वपूर्ण बात करनी है। माहिरा, प्रीता से जानना कहती है कि करण और उसके बीच क्या चल रहा है। प्रीता, माहिरा से कहती है कि यह एक शादीशुदा जोड़े के बीच निजी बातचीत है और उसे इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वहीं शर्लिन, महेश के कमरे में जाती है, जहां महेश को होश आ जाता है और बेसुध हालत में वो उसका नाम लेता है।

अब ये देखना काफी मेजदार होगा कि क्या प्रीता और करण के रिश्ते को तोड़ने में माहिरा सफल होती है या नहीं वहीं महेश के होश आ जाने के बाद शर्लिन का क्या होता है ये सब बातें आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेंगी। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता और करण करण के कमरे में होते हैं जहां करण नशे में चूर होता है इस दौरान करण, प्रीता से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता है। प्रीता कहती है कि वह करण को पसंद करती है लेकिन उसने उससे शादी नहीं की क्योंकि वह उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है।

करण, प्रीता से कहता है कि वो उसके जीवन का प्यार है और उससे पूछता है कि क्या वह भी उससे प्यार करती है। शर्लिन पृथ्वी को कॉल करती है। जो दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकालता है। प्रीता ने मना कर दिया कि वह करण से प्यार करती है लेकिन इस दौरान भी उसकी आंखों में करण के लिए प्यार नजर आ रहा होता है।