Kundali Bhagya 13 December 2019, Preview Episode: कुंडली भाग्य में इस वक्त दर्शकों को काफी करण की शादी के चलते काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता वेटर के रूप में उस कमरे में जाती है जहां माहिरा को सृष्टि ने बंधक बनाकर रखा है। कमरे में माहिरा, सृष्टि के साथ बैठी हुई है। प्रीता, माहिरा को कमरे में देखकर चौंक जाती है प्रीता देखती है कि वहीं पर सैमी भी बेहोश पड़ा हुआ है।

अब ऐसे में एक बार फिर प्रीता और माहिरा एक दूसरे के आमने सामने नजर आएंगे। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या माहिरा प्रीता को पहचान पाती है या नहीं क्योंकि फिलहाल प्रीता ने वेटर प्रीतम का रूप लिया हुआ है। वहीं करण लगातार प्रीता की तलाश कर रहा है। करीना को भी शक है कि अगर घर में सृष्टि आई है तो फिर हो सकता है कि प्रीता भी करण की शादी रोकने के लिए घर में ही मौजूद हो।

वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण, प्रीतम को बताता है कि वो प्रीता से कितना प्यार करता था और उसने उसका दिल तोड़ दिया। प्रीता, प्रीतम के भेष में है और वो करण से कुछ नहीं बोलती और चुपचाप वहां से निकल जाती है। करीना को रमोना से पता चलता है कि प्रीता की बहन सृष्टि लूथरा हाउस में है ऐसे में उसे शक होता है कि हो न हो सृष्टि जरूर करण की शादी तुड़वाने की कोशिश करेगी।

वहीं सृष्टि बेहोश सैमी को भी उस कमरे में ले जाती है जिसमें माहिरा है। इसी बीच माहिरा को होश आता है और वो मदद के लिए पुकारती है। सृष्टि उसके मुंह को दुपट्टे से बांध देती है और माहिरा से कहती है कि वह एक चिट्ठी लिखकर कहेगी कि वो करण से शादी नहीं करने वाली है। वहीं करीना को सृष्टि और माहिरा की तलाश है लेकिन वो उसे ढूंढ नहीं पाती है।