Kundali Bhagya 12th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। करण और माहिरा की शादी शर्लिन और पृथ्वी की वजह से रुक गई है। करण, पुलिस के साथ मिलकर अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर चुका है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सृष्टि और समीर के साथ करण उस कमरे में प्रवेश करता है जहां शर्लिन पृथ्वी के साथ होती है। करण अपहरणकर्ता के बारे में पूछता है और कमरे में उसकी तलाश शुरू कर देता है। शर्लिन बहुत जल्द कुछ ऐसा करने में कामयाब हो जाएगी जिसके चलते करण, सैमी और सृष्टि पृथ्वी की तलाश नहीं कर पाएंगे।
वहीं दूसरी ओर माहिरा और प्रीता का आमना-सामना होगा। माहिरा महेश लूथरा की मौत के लिए प्लान कर रही होती है। प्रीता, माहिरा को चेतावनी देती है कि वह लूथरा परिवार में किसी को नुकसान पहुंचाने की न सोचे। प्रीता, माहिरा को चेतावनी दे ही रही होती है कि वहां पर करण की बुआ करीना आ जाती हैं और वह प्रीता को ताना मारते हुए कहती हैं कि करण ने सिर्फ प्रीता को यहां पर शादी देखने के लिए बुलाया है।
आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। दर्शकों को आज के एपिसोड में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। प्रीता की बहन सृष्टि अपहरणकर्ता की तलाश करते-करते पृथ्वी पर बैठ जाएगी जो कि एक टेबल बना हुआ है। ऐसे में उसे कुछ अटपटा जरूर लगेगा लेकिन क्या करण और सृष्टि यह जान पाएंगे कि टेबल बना शख्स और कोई नहीं बल्कि पृथ्वी ही है।
कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि लूथरा हाउस में पुलिस की एन्ट्री से खलबली मच जाती है। करण और उसका पूरा परिवार बिना कुछ सुने प्रीता पर इल्जाम लगाने लगता है। इस बीच प्रीता सच कहने की काफी कोशिश करती है लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। करण पुलिस से कहता है कि वो पुलिस स्टेशन जाने को तैयार है लेकिन इस शादी के बाद। करण और उसके परिवार की बातों को सुनकर पुलिस हैरान होती है और कहती है कि वो लूथरा हाउस शादी रुकवाने नहीं आए हैं बल्कि मास्कमैन को पकड़ने के लिए आए हैं जिसने ऋषभ को किडनैप करने की कोशिश की थी।