Kundali Bhagya : टीवी शो कुंडली भाग्य में लगातार आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस वक्त कहानी में नया मोड़ आ चुका है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब करण को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता की बहन सृष्टि लूथरा परिवार के सामने खड़े होकर उन्हें ये बताने की कोशिश करती हुई नजर आती है कि प्रीता ने उनका भरोसा नहीं तोड़ा है। सृष्टि कहती है कि प्रीता तो चुपचाप पृथ्वी से शादी कर रही थी और उसे यहां तक ये भी नहीं पता था कि मंडप में बैठा शख्स करण है।

सृष्टि लूथरा परिवार को आइना दिखाते हुए आगे कहती है कि धोखा प्रीता को दिया गया है न कि प्रीता ने लूथरा परिवार को दिया है। अब आज आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि लूथरा परिवार सृष्टि की बातों को सुनकर क्या जवाब देता है। वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं प्रीता को उसेक प्लान के बारे में पता न चल जाए। वहीं करीना प्रीता पर झूठे अफेयर्स का आरोप लगाते हुए नजर आई।

Live Blog

23:40 (IST)12 Nov 2019
प्रीता के सामने आई ये मुश्किल

घर में आए करण नोटिस देखने के बाद अब प्रीता की शक्ल भी नहीं देखना चाहता तो वहीं प्रीता भी चुपचाप वहां से निकल जाएगी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, प्रीता किस तरह से करण को इस बात का यकीन दिलाएगी कि, ये नोटिस उसने नहीं बल्कि शर्लिन ने घर पर भिजवाए हैं। 

17:11 (IST)12 Nov 2019
प्रीता को है किस बात की चिंता

प्रीता जहां इस बात को लेकर परेशान है कि करण अब उसकी जिंदगी से दूर जा रहा है प्रीता भले ही इजहार न करे लेकिन वो अंदर से करण से बेहद प्यार करती है और उसके लिए करण से दूर जाना काफी मुश्किल है लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता उसे अपनी मां की सता रही है कि अगर कुछ भी उल्टी सीधा होता है तो इसका सीधा असर उसकी मां पर पड़ेगा।

17:11 (IST)12 Nov 2019
पृथ्वी आएगा करण और प्रीता के बीच

प्रीता की शादी पहले पृथ्वी से होने वाली थी ऐसे में हो सकता है कि शो को नया एंगल देने के लिए एकबार फिर प्रीता की जिंदगी में पृथ्वी की एन्ट्री कराई जाए ताकि करण को ये एहसास हो कि प्रीता है तो वो है प्रीता नहीं तो वो नहीं

16:42 (IST)12 Nov 2019
करीना चल सकती है अगली चाल

करीना ये ठानकर बैठी है कि चाहे जो हो जाए वो प्रीता को करण के करीब नहीं आने देगी इसी चक्कर में उसने इतनी साजिश रची है लेकिन हो सकता है कि उसकी सारी साजिश धरी की धरी रह जाए और करण अपने दिल की सुन ले।

16:41 (IST)12 Nov 2019
नहीं होगा प्रीता और करण का तलाक

शो के आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद प्रीता और करण का तलाक नहीं होगा और ऐसे में हो सकता है कि दोनों के बीच प्यार जगे और कहानी में नया मोड़ आए।

16:41 (IST)12 Nov 2019
करण को होगा पछतावा

करण जानता है कि उसने कहीं न कहीं प्रीता की जिंदगी बरबाद कर दी है और इसी बात का मलाल उसके दिल में है। करण चाहकर भी प्रीता को भुला नहीं पा रहा है और ऐसे में जब सृष्टि पुरानी बातों को याद दिलाएगी तो हो सकता है कि करण अपनी गलती पर पछताए।