Kundali Bhagya 12 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है। करण और प्रीता के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं जिसके चलते फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। माहिरा और शर्लिन ने करण-प्रीता को जुदा करने की तमाम कोशिशें की लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनके हाथ निराशा ही लगी। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है। करण प्रीता के सामने अपना प्यार कबूल कर लेता है।

करण, प्रीता से कहता है कि वो उसका पहला प्यार है। इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार की खुमारी और दिल चीर देने वाला प्यार नजर आता है। करण सच बोलते बोलते भावनाओं में बह जाता है और प्रीता को चूम लेता है। वहीं दूसरी ओर, पृथ्वी माहिरा और शर्लिन को स्टोर रूम से बाहर निकलने में मदद करता है जहां सृष्टि ने उन्हें बंद कर दिया था। इस बार के एपिसोड में ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है कि क्या प्रीता करण के लिए भी अपना प्यार कबूल करती है या नहीं।

वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सृष्टि, माहिरा और शर्लिन को सबक सिखाने की योजना बनाती है। वह दोनों को हवेली के बाहर स्टोर रूम में बंद कर देती है। वह उन्हें अपने तरीके से जवाब देने के लिए कहती है। दूसरी ओर, पूरा लूथरा परिवार महेश की भलाई के बारे में चिंतित है। परिवार में हर कोई उसे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहता है।

महेश की हालत सुधर जाती है जिससे शर्लिन चिंतित हो जाती है। प्रीता ने करण को भांग खाते हुए देख लिया जिसके बाद वो उसे डांट लगाती है। करण उस पल के दौरान प्रीता को उसके साथ रोकने की काफी कोशिश करता है। अंत में करण, प्रीता का हाथ पकड़ता है और उसे गले लगा लेता है। करण-प्रीता दोनों एक साथ एक मधुर रोमांटिक पल शेयर करते हैं।