Kundali Bhagya 11th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। पृथ्वी की एन्ट्री ने माहिरा की किस्मत को पलट कर रख दिया है। जहां एक ओर ऐसा लगने लगा था कि करण और माहिरा की शादी आसानी से हो जाएगी वहीं सारा खेल तब बिगड़ जाता है जब लूथरा हाउस में पुलिस की एन्ट्री होती है। इस बार देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की एन्ट्री में सारा योगदान पृथ्वी और शर्लिन का होने वाला है।
कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लूथरा हाउस में पुलिस की एन्ट्री से खलबली मच जाती है। करण और उसका पूरा परिवार बिना कुछ सुने प्रीता पर इल्जाम लगाने लगता है। इस बीच प्रीता सच कहने की काफी कोशिश करती है लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। करण पुलिस से कहता है कि वो पुलिस स्टेशन जाने को तैयार है लेकिन इस शादी के बाद। करण और उसके परिवार की बातों को सुनकर पुलिस हैरान होती है और कहती है कि वो लूथरा हाउस शादी रुकवाने नहीं आए हैं बल्कि मास्कमैन को पकड़ने के लिए आए हैं जिसने ऋषभ को किडनैप करने की कोशिश की थी।
वहीं दूसरी ओर आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। दर्शकों को आज के एपिसोड में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। प्रीता की बहन सृष्टि, सैमी के साथ मिलकर करण को गायब करने का प्लान बनाएगी। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मस्ती देखने को मिलने वाली है। वहीं शर्लिन और पृथ्वी को जबरदस्त झटका तब लगेगा जब उन्हें पता चलेगा कि लूथरा हाउस में पुलिस की एन्ट्री हो चुकी है।
कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण, प्रीता को महेश के साथ देख लेता है। करण, अपने पिता महेश के पास आकर प्रीता को ताना मारता है। प्रीता, करण को सच्चाई बताने की कोशिश करते हुए नजर आती है कि उसके पिता की जान खतरे में है लेकिन अपने घमंड में चूर करण लूथरा प्रीता की एक भी बात नहीं सुनता और उसका हाथ पकड़कर उसे शादी के मंडप में ले जाता है।