Kundali Bhagya : टीवी शो कुंडली भाग्य में लगातार आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस वक्त कहानी में नया मोड़ आ चुका है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब करण और प्रीता हमेशा के लिए एक दूसरे से सकते हैं। शो में फैंस करण और प्रीता को एक साथ देखना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

शर्लिन इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं प्रीता को उसेक प्लान के बारे में पता न चल जाए। वहीं करीना समीर से कहती है कि कि लूथरा परिवार का कोई भी व्यक्ति प्रीता से बदला लेने के लिए अरोड़ा परिवार से बात नहीं करेगा। करीना कहती है कि हमें इस बात को स्वीकार करना है कि करण ने प्रीता से शादी की और उसके बाद उसे छोड़ दिया। करण ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे प्रीता के अफेयर्स के बारे में पता चल गया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शर्लिन और करीना अपने प्लान में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करीना तलाक के कागजात में प्रीता द्वारा की गई मांगों को पढ़कर पूरे परिवार के सामने सुनाती है। करीना कहती है कि प्रीता हर मैच से करण की कमाई का आधा हिस्सा चाहती है। इसके अलावा प्रीता पूरी संपत्ति का भी आधा हिस्सा चाहती है जो करण की संपत्ति के अन्दर आता है।

Live Blog

16:29 (IST)11 Nov 2019
क्या करण जान पाएगा सच्चाई

करण को लगता है कि उसको तलाक के पेपर्स प्रीता ने भेजे हैंं वो उसको क्षोड़ना चाहती है और बदले में उससे ढेर सारे पैसे चाहती है पर कहीं न कहीं करण का दिल इस बात को गवारा नहीं कर रहा है। अगर करण अपने दिल की सुनता है  तो आज नहीं तो कल उसको ये पता चल ही जाएगा कि प्रीता कभी गलत नहीं थी।

16:07 (IST)11 Nov 2019
प्रीता है सबसे बेखबर

प्रीता को इस बात का अंदाजा नहीं कि उसके और करण के रिश्तों के बीच दरार लाने के लिए कितनी बड़ी साजिश रची जा रही है। कुंडली के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कहीं प्रीता को इस बात की भनक लग जाएगी और वो अपने रिश्ते को बचाने में कामयाब होके रहेगी।

15:50 (IST)11 Nov 2019
शर्लिन ने करण को भड़काने के लिए चली चाल

करण को भड़काने के लिए शर्लिन कानूनी नोटिस से एक लाइन पढ़ती है जिसमें प्रीता को लेकर कहा गया है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो पूरे लूथरा परिवार को कोर्ट में ले जाएगी। उसका मकसद केवल और केवल करण की लाइफ से प्रीता को दूर करना है।

15:48 (IST)11 Nov 2019
टूटता जा रहा है करण का दिल

प्रीता से जुदाई करण के बस की बात नहीं है। करण अन्दर ही अन्दर प्रीता की याद में टूटता जा रहा है उसका ये दर्द किसी को दिख नहीं रहा है। लेकिन करण का चेहरा देखकर साफ इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो प्रीता से दूर नहीं रह सकता।