Kundali Bhagya 11 December 2019, Preview Episode: कुंडली भाग्य में फिलहाल कहानी को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रीता और करण बहुत जल्द एक होने वाले हैं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता करण के बगल में खड़ी होती है और करण प्रीता को प्रीतम समझ उससे प्रीता के बारे में बात करता है।

करण, प्रीतम को अपने दिल की बात बता रहा होता है और कहता है कि उसने पहले प्रीता को कितना नापसंद किया लेकिन फिलहाल वो खुदको उससे प्यार करने से नहीं रोक सकता। इसके अलावा करण टूटे हुए दिल से कहता है कि वो हर समय अपने आसपास प्रीता को बहुत मिस करता है।

करण की बातें उसके मुख से नहीं उसके दिल से निकल रही होती हैं जिसको सुनकर प्रीता रो पड़ती है। करण ने जाने अनजाने प्रीता को प्रीतम समझ अपने प्यार का इजहार कर दिया अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता भी करण से अपने दिल की बात कह पाती है या नहीं। वहीं प्रीता की बहन सृष्टि माहिरा को रोलर स्केट्स पर सगाई हॉल में ले जा रही है। इस दौरान माहिरा की माँ रमोना उसे नोटिस कर लेती हैं।

वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में हमें देखने को मिला कि करण मानने की कोशिश करता है कि वो अपनी सगाई के दिन खुश है लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं था कि वो प्रीता के बार में उसी से बात कर रहा है। करण वेटर प्रीतम को अपने कमरे में ले जाता है क्योंकि उसे अपनी खराब हो गई जैकेट को साफ करवाना था।

इस दौरान प्रीता के जहन में पुरानी यादें ताजा हो जाती है और वो रोने लगती है। सृष्टि, समीर को माहिरा को रोकने के लिए अपने प्लान में शामिल होने के लिए कहती है। वे क्लोरोफॉर्म खरीदते हैं और माहिरा को बेहोश करने के लिए सूंघाते हैं। वहीं करण प्रीता का हाथ पकड़ता है और उसकी आँखों में देखता है, उसे लगता है कि वो प्रीता है लेकिन फिर उसको लगता है कि प्रीता की याद उसकी जहन में है जिसके चलते उसे हर किसी में प्रीता ही नजर आ रही है।