Kundali Bhagya, 10 Oct, Serial New Episode: टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि जहां एक ओर करण और प्रीता बाहर से एक दूसरे से बेहद नफरत करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर करण फिर से प्रीता पर मोहित होता नजर आ रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि बंधकों में से एक महिला करण से कहती है कि वो उसके क्रिकेट कौशल की वजह से नहीं बल्कि उसके व्यक्तित्व के कारण उसकी फैन है।

इस दौरान वो महिला करण को आतंकी के साथ हुई मुठभेड़ की याद दिलाते हुए कहती है कि जब एक आतंकी ने प्रीता को थप्पड़ मारा तो कैसे गुस्से में उसने प्रीता को मारने वाले आतंकी को इतना मारा कि वो मरने से बाल-बाल बचा था। महिला करण से पूछती है कि क्या वो और प्रीता विवाहित जोड़े हैं। जिसपर करण कहता है कि प्रीता के हाथों में देखिए क्या आपको उसके हाथों में शादी की चूड़ियाँ नजर आ रही हैं। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या करण प्रीता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा? क्या करण अपने दिल में प्रीता को लेकर उठ रहे तूफान को रोक पाएगा।

Live Blog

20:09 (IST)10 Oct 2019
प्रीता ने मांगी करण से माफी

आतंकियों ने करण को पकड़ रखा है और आतंकी करण को मार रहे हैं। प्रीता यह सब देख रो रही है। वह आतंकियों से कह रही होती है कि प्लीज करण को छोड़ दो। साथ ही प्रीता करण से माफी मांगती है और कहती है कि मेरी गलती की वजह से तुम पकड़े गए हो।

20:06 (IST)10 Oct 2019
प्रीता की बात समझ पाने में नाकाम रहती है पुलिस

कुंडली भाग्य में इंस्पेक्टर होटल पहुंचता है तो वहां पार्टी देखता है और सोचता है कि उन्हें गलत जानकारी मिली है। वह वहां से निकलने वाले होते हैं तभी प्रीता संकेत देती है कि वो लोग मुसीबत में है, लेकिन पुलिस प्रीता की बात समझ पाने में नाकाम रहती है।

15:49 (IST)10 Oct 2019
करण क्या कर पाएगा अपने प्यार का इजहार

शो में दिखाया जाएगा कि करण, प्रीता को अपनी पत्नी मानने से इन्कार कर देगा लेकिन अन्दर ही अन्दर वो प्रीता से प्यार करता है क्योंकि अगर ऐसा न होता तो जब आतंकी ने प्रीता को थप्पड़ मारा था तो इसपर करण कुछ रिएक्ट नहीं करता है।

15:48 (IST)10 Oct 2019
क्या प्रीता समझ पाएगी करण के प्यार को

करण और प्रीता एक होटल में फंसे हुए हैं। इस दौरान कइे बार ऐसा माहौल बना जब प्रीता और करण एक दूसरे के काफी नजदीक आए लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने प्यार का इजहार नहीं किया। अब देखना होगा कि क्या प्रीता,करण के प्यार को समझ पाएगी।

15:48 (IST)10 Oct 2019
होटल से निकलने के बाद कहानी में आएगा नया मोड़

कुडंली भाग्य की कहानी मे दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिल सकता है क्योंकि होटल में करण और प्रीता कई बार एक दूसरे के नजदीक आए हो सकता है कि इस दौरान दोनों को एक दूसरे के प्रति प्यार का एहसास हो जाए और वो फिर से एक साथ हो जाएं।