Kundali Bhagya 10 January 2020 Preview/upcoming Episode: कुंडली भाग्य में इस वक्त दर्शकों को करण और प्रीता दोनों का बदला-बदला रूप देखने को मिल रहा है क्योंकि दोनों एक दूसरे से दूर तो जाना चाहते हैं लेकिन उनका दिल इस बात की इजाजत नहीं दे रहा है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। कुंडली भाग्य में दिखाया जाएगा कि राखी करण से बात कर रही होती है और वो ऋषभ से उसे कुछ समझाने के लिए कहती है।

ऋषभ भाई करण को समझाता है इसके बाद राखी अपने दोनों बेटों को गले लगा लेती है। इसी बीच मां बेटों के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग को शर्लिन दरवाजे पर खड़ी होकर देख रही होती है। शर्लिन के हाथों में एक बोतल है जिसको वो बड़े ही गौर से देखती है। उसके मन में क्या योजना है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। वहीं कुंडली भाग्य में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन ने पृथ्वी को कॉल करते हुए कहा कि लूथरा हाउस में उसका अपमान हुआ है।

शर्लिन की बातें सुनकर पृथ्वी बिफर पड़ता है और शर्लिन को शांत करते हुए कहता है कि वो हर उस शख्स से बदला लेगा जिसने उसे रुलाया है। बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता और करण इस बात को लेकर परेशान दिखते हैं कि पुलिस को किसने बुलाया। पृथ्वी भागने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस उसे ढूंढ लेती है।

सरला ने पृथ्वी को गिरफ्तार करने से रोकते हुए कहा कि वह परिवार का हिस्सा है। सरला, करण और ऋषभ को बताती है कि प्रीता लूथरा परिवार को नहीं बचा रही थी बल्कि वह कुमकुम भाग्य हॉल को बचा रही थी। राखी घर जाती है और महेश को बताती है कि उसने प्रीता की आँखों में करण के लिए प्यार देखा है। वो कहती है कि प्रीता लूथरा घर की वास्तविक बहू है।

माहिरा इस बात को सुनती है और अपनी मां को राखी से बात करने के लिए कहती है कि उसने क्या कहा। करण और प्रीता अपने हाथों पर मेहंदी लगाते हैं और एक-दूसरे के बारे में सोचकर मुस्कुराते हैं।