Kundali Bhagya 10 Feb 2020 Preview Episode: शो कुंडली भाग्य में ऋषभ अब अपना कमाल दिखाने वाला है। सबको अपने गेम में फंसाने वाली शर्लिन अब खुद के जाल में ही उलझने वाली है। शो में दिखाया जाएगा कि ऋषभ शर्लिन को डिवॉर्स देने की बात करता नजर आएगा। इस बारे में जब लूथरा फैमिली को पता चलेगा तो वह सब हक्के बक्के रह जाएंगे। दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया है कि शर्लिन लूथरा फैमिली के सामने खड़ी होगी। तभी ऋषभ बोलेगा- मां पता है यह मुझे क्या कह रहा था कि शर्लिन को तलाक देते। इसके बाद ऋषभ की मां और बुआ का चेहरा उतर जाता है।
जी हां, ऋषभ मजाक के मुड़ में था लेकिन जिस तरह से शर्लिन की हरकतें है, वह दिन दूर नहीं जब ऋषभ को ये करना पड़े। उसके बाद शर्लिन के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है। ऋषभ को पता है कि प्रीता जी को दुख पहुंचाने के लिए शर्लिन किसी भी हद तक गुजर सकती है ऐसे में वह अब शर्लिन से बदला ले रहा है। इधर माहिरा ने करण के प्लान पर पानी फेर दिया है।
माहिरा ने करण को मजबूर कर उसे अपने वश में करने की कोशिश की। उसने करण को वादा दिया है कि करण अगर उससे शादी कगर लेगा तो वह प्रीता को आजाद करवा देगी। लेकिन प्रीता को माहिरा इतनी आसानी से बचने नहीं देगी। वह अब नया गेम प्लान कर रही है। कुछ गुंडे माहिरा को उठा लेंगे जिसके बाद वह कोर्ट जाने में लेट हो जाएगी।
इधर, प्रीता का वकील जिसे सरला ने हायर किया होता है वो केस लड़ने से मना कर देता है। वकील सरला को चेताते हुए कहता है कि वो जिस भी मामले को खारिज करता है फिर कोई और वकील उस केस को नहीं लेता है। इसी बीच करण, माहिरा को फोन करता है और उसे जल्द ही कोर्ट आने को कहता है। जब वो कॉल पर होता है, तो कुछ लोग माहिरा को ऑटो रिक्शा से किडनैप करने की कोशिश करते हैं।