Kundali Bhagya 1 September 2020 Preview: कुंडली भाग्य की कहानी में फैंस को रोजाना नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। प्रीता को लूथरा हाउस से बेघर कर दिया गया है। प्रीता शादी के जोड़े में अपनी मां सरला का सामना करती है। सरला प्रीता पर गुस्सा करती है कि उसके मना करने के बावजूद प्रीता ने वह कर दिया जिसके चलते एक बार फिर उसके परिवार की नाक कट जाएगी।

कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता सरला को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे करण से शादी करनी पड़ी क्योंकि शर्लिन और माहिरा शादी के बाद महेश को मारने की योजना बना रहे थे। सरला प्रीता से कहती है कि उसे करण से शादी करने के अलावा कुछ और करना चाहिए था। सरला प्रीता से बहुत ज्यादा नाराज होगी ऐसे में प्रीता को अपनी मां सरला के गुस्से का सामना करना पड़ा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ शर्लिन, माहिरा से कहेगी कि वह उसकी शादी करण से दोबारा करवाएगी। शर्लिन करीना और दादी से बात करते हुए उन्हें समझाने की कोशिश करेगी कि करण के लिए माहिरा ही ठीक है। शर्लिन कहेगी कि करण की भलाई के लिए हमें अगले दिन करण और माहिरा की शादी कर देनी चाहिए। सरला द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद पृथ्वी खराब महसूस करेगा है और प्रीता से शादी न करने का फैसला करेगा। पृथ्वी प्रीता के परिवार से बदला लेने की योजना बनाता हुआ नजर आएगा।

कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि पृथ्वी, प्रीता की मां सरला को भड़काने की कोशिश करता है। पृथ्वी का दाव उल्टा पड़ जाता है और उसे सरला घर से धक्के मारकर बाहर कर देती है। सरला अपनी बेटी प्रीता के बारे में सोच रही होती है कि इतने में सुहागन का जोड़ा पहनकर प्रीता की एन्ट्री हो जाती है। जिसके बाद सरला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह प्रीता को खूब खरी-खरी सुनाती है।