Kundali Bhagya, 1 Nov Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी दिन ब दिन उलझती चली जा रही है। शो में अब दिखाया जा रहा है कि करण और प्रीता के बीच तलाक की नौबत आ गई है। इन सब के पीछे होगा करीना का हाथ। जी हां, करीना दूसरी लड़की से करण की शादी कराना चाहती है। लूथरा परिवार का गलत करने के लिए वह हर संभव कोशिश करने में जुटी है। तो वहीं राखी आंटी ये सब समझ नहीं पा रही है।

करण के पीछे हाथ धोकर पड़ी करीना राखी को कन्वेंस करने की कोशिशोम में है कि कुछ भी हो जाए वह करण की दूसरी शादी जल्द करा दे। राखी का मन मान नहीं रहा। अब करण के बड़े भाई ऋषभ को ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी और वह एक पैंतरा चलेगा। करण को ऋषभ कहेगा कि वह क्या चाहता है, अगर तू प्रीता से प्यार करता है तो बोल लेकिन शायद तू हिचकिचा रहा है। या फिर उसे डिवॉर्स दे दे।

https://www.instagram.com/p/B4SjIu4JQHb/

Live Blog

18:20 (IST)01 Nov 2019
प्रीता को भूल पाना है करण के लिए मुश्किल

करण भले ही ऊपर से प्रीता से नफरत करता है लेकन वो कहीं न कहीं न चाहते हुए भी प्रीता पर मोहित होने से खुद को रोक नहीं पा रहा है। तभी तो सोते- जागते बस उसके दिल और दिमाग में प्रीता का ही ख्याल आता रहता है।

16:59 (IST)01 Nov 2019
अब दोस्तों से भी इंसिक्योर हो रहा करण, प्रीता के लिए अभी भी हैं ऐसी फीलिंग्स...!

करण प्रीता की शादी अंजाने में चोरी छिपे हुई है, कोई नहीं जानता कि करण और प्रीता पति पत्नी हैं। ऐसे में करण का दोस्त प्रीता को कुंवारी समझता है। लेकिन करण उसे ऐन वक्त पर बताता है कि प्रीता शादीशुदा है और उसकी दोस्त की पत्नी है। इस बीच वह अपने दोस्त से कहता है कि तू बाहर जा मुझे प्रीता से बात करनी है। तभी वह कहता है तो क्या हुआ मेरे सामने कर ले। लेकिन वह उसे कमरे से बाहर भगा देता है।

14:11 (IST)01 Nov 2019
करण प्रीता के बीच बातचीत बंद...

शर्लिन ने करण और प्रीता के बीच बहुत सारी गलतफहमियां पैदा कर दी थीं। जिसकी वजह से करण और प्रीता की बातचीत बंद है। कऱण प्रीता क्या कभी एक हो पाएंगे? दर्शकों के दिनों में ये सवाल बरकरार है। लेकिन जल्द हीदोनों का मिलन होगा। पर ये इतना भी आसान नहीं क्योंकि प्रीता को पिछले एपिसोड में पृथ्वी के बारे में सोचते हुए देखा गया था। वह पृथ्वी के लिए सैड फील करती है। जबकि पृथ्वी धोखेबाज है।

13:10 (IST)01 Nov 2019
करण और प्रीता की लव स्टोरी आगे बढे़गी..

करण और प्रीता की लव स्टोरी आगे बढे़गी, लेकिन ये राह इतनी आसाननहीं होगी क्योंकि करण प्रीता की लाइफ में कांटे बोने के लिए करीना आंटी और शर्लिन एक साथ मिल गए हैं। करण अब कैसे इस मुसीबत से बाहर निकलेगा। क्या प्रीता करण को समझेगी? शो में ये जानना बहुत इंट्रस्टिंग है। 

11:10 (IST)01 Nov 2019
Kundali Bhagya: 'मैं प्रीता को डिवॉर्स देना नहीं चाहता।'

अब करण को प्रीता के लिए प्यार का अहसास कराने के लिए ऋषभ ने कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया। करण के बड़े भाई ने कहा कि अगर ऐसा है तो प्रीता को डिवॉर्स देदे। ये सुन कर करण चौंक जाएगा और वह कहेगा कि नहीं 'मैं प्रीता को डिवॉर्स देना नहीं चाहता।'

10:51 (IST)01 Nov 2019
घर में छिड़ी करण प्रीता के डिवॉर्स की बात..

करण और प्रीता एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अहम के चलते कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। करण ने प्रीता से बेशक धोखे से शादी की लेकिन वह प्रीता को बहुत चाहता है। प्रीता भी करण से बहुत प्यार करती है तभी तो उसने करण के लिए चोरी छिपे करवाचौथ का व्रत भी रखा था। लेकिन करीना आंटी इन दोनों को अलग करना चाहती है। ऐसे में अब घर में करण प्रीता के डिवॉर्स की बात छिड़ गई है।