Kumkum Bhagya,16 Oct Upcoming Episode: शो कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा और अभि की जिंदगी में कई सारे अप्स और डाउन्स आ रहे हैं। अब इस बार प्रियंका और ऋषि की वजह से दोनों के बीच मतभेद हो गए थे। लेकिन अभि जानता है कि उसकी प्रज्ञा कभी झूठ कहती ही नहीं। ऐसे में अभि ने प्रज्ञा की बात का सच माना और प्रियंका के सामने कहा कि प्रज्ञा कभी झूठ नहीं कहती। फिलहाल अभि और प्रज्ञा के बीच एक लंबी खामोशी चल रही है।
इसे पूरब तोड़ने की कोशिश में है। अभि और पूरब की दोस्ती बेहद गहरी है दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि के लिए पूरब प्रज्ञा के पास जाएगा और उसे अभि के दिल की बात कहेगा। प्रज्ञा से कहते हुए पहले वह घबराएगा। फिर प्रज्ञा उसका हौंसला बढ़ाएगी और कहेगी कि तुमने पराया कर दिया। तभी पूरब कह पड़ेगा कि दीदी अभि आपको अभी भी बहुत मिस करता है। ऐसे में प्रज्ञा असहज हो जाएगी:-


इधर, दिशा ने ऋतिक को जोरदार थप्पड़ मार दिया है। ऋतिक ने दिशा को प्रपोज किया था, दिशा को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई। दिशा ने ऋतिक से कहा कि मैं तुम्हें अपना अच्छा दोस्त मानती थी और उसे थप्पड़ मार देती है। इस पर अब ऋतिक कवर करने के लिए कहता है कि मैं तो मजाक कर रहा था प्यार और तुमसे। मैं मजाक कर रहा था जो तुमने समझा नहीं और सीरियस हो गई।
ऐसे में अब दिशा इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करेगी या फिर ऋतिक को अपनी फीलिंग्स के बारे में सब सच बता देगी। ज्ञात हो, दिशा को पूरब और पूरब को दिशा से प्यार है। लेकिन दोनों एक दूसरे को बोल नहीं पाए हैं क्योंकि बीच में आलिया है। आलिया अभि की बहन है। लेकिन अभि पूरब को पूरी तरह से सपोर्ट करता है। अब इन सबके बीच दिशा बुरी तरह से फंस गई है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि और पूरब एक साथ बैठ कर बात करते दिखते हैं कि बहुत रायता फैल गया है, सब कुछ गड़बड़ हो गया है।
इस तरफ लव ट्राएंगल का सीजन चल रहा है। एक तरफ रिया-रणवीर और प्राची की जिंदगी एक दूसरे से जुड़ रही है। तो वहीं रिया-प्राची के मां पापा (प्रज्ञा-अभि) की जिंदगी में भी कोई तीसरा दस्तक देने की कोशिश में है। अब इधर, पूरब दिशा और ऋतिक की जिंदगी के तार भी एक दूसरे से उलझ गए हैं। इस बीच ऋतिक ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है औऱ कर दिया है दिशा को प्रपोज।
शो कुमकुम भाग्य में इस वक्त कहानी काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ चुकी है। कहानी में पूरब अब अभि-प्रज्ञा को मिलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। लेकिन अभी इन दोनों के बीच में एक तीसरे शख्स की एंट्री भी होने वाली है।