Kumkum Bhagya,15 Oct Upcoming Episode: कुमकुम भाग्य में लव ट्राएंगल का सीजन चल रहा है। एक तरफ रिया-रणवीर और प्राची की जिंदगी एक दूसरे से जुड़ रही है। तो वहीं रिया-प्राची के मां पापा (प्रज्ञा-अभि) की जिंदगी में भी कोई तीसरा दस्तक देने की कोशिश में है। अब इधर, पूरब दिशा और ऋतिक की जिंदगी के तार भी एक दूसरे से उलझ गए हैं। इस बीच ऋतिक ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है औऱ कर दिया है दिशा को प्रपोज।
ऐसे में अब दिशा इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करेगी या फिर ऋतिक को अपनी फीलिंग्स के बारे में सब सच बता देगी। ज्ञात हो, दिशा को पूरब और पूरब को दिशा से प्यार है। लेकिन दोनों एक दूसरे को बोल नहीं पाए हैं क्योंकि बीच में आलिया है। आलिया अभि की बहन है। लेकिन अभि पूरब को पूरी तरह से सपोर्ट करता है। अब इन सबके बीच दिशा बुरी तरह से फंस गई है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि और पूरब एक साथ बैठ कर बात करते दिखते हैं कि बहुत रायता फैल गया है, सब कुछ गड़बड़ हो गया है।
पूरब इस बीच कहता दिखेगा कि सब ठीक होजाएगा मैं सब ठीक करने जा रहा हूं। तो वहीं दूसरी तरर पूरब से सब कुछ ठीक करने से पहले ऋतिक दिशा को प्रपोज कर देगा। ऐसे में क्या होगा जब दिशा ऋतिक का प्रपोजल ठुकरा देगी? क्या ऋतिक टूट जाएगा? या फिर ऋतिक का प्रपोजल एक्सेप्ट हो जाएगा? जानिए अपडेट्स:-

Highlights
शो में काफी रोमांचक मोड़ आ चुका है। प्रियंका के झूठ के कारण एक बार फिर अभि और प्रज्ञा दूर होने के कगार पर हैं। वहीं ऋषि पर प्रियंका के सुसाइड का इल्जाम लगेगा। दोनों के बीच काफी झगड़ा होता है।
दिशा इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करेगी या फिर ऋतिक को अपनी फीलिंग्स के बारे में सब सच बता देगी। ज्ञात हो, दिशा को पूरब और पूरब को दिशा से प्यार है। लेकिन दोनों एक दूसरे को बोल नहीं पाए हैं क्योंकि बीच में आलिया है
अभि जानता है कि प्रज्ञा कभी झूठ नहीं बोलती। ऐसे में अभि प्रज्ञा की बात झट से मान जाता है कि वह प्रियंका के बारे में जो भी कह रही है वह सच रह रही है। जबकि प्रियंका अभि को अपने झांसे में लेने की कोशिश में होती है। लेकिन अभि प्रियंका के मुंह पर कह देता है कि प्रज्ञा कभी झूठ नहीं कहती। ये देख कर प्रज्ञा के चेहरे पर रौनक आ जाती है।
इधर, प्रज्ञा और अभि की जिंदगी में प्रियंका और ऋषि की खलबली मची हुई है। ऋषि और प्रिंयंका की प्रॉब्लम अभि-प्रज्ञा तक जा पहुंची है। ऐसे में अभि और प्रज्ञा की लड़ाई होने लगती है। अभि हैरानी जताता है कि प्रज्ञा एक महिला होते हुए दूसरी महिला के लिए इतनी बेरुखी कैसे हो सकती है। ऐसे में प्रज्ञा अभि को सच्चाई बताती है कि प्रियंका ने उससे झूठ कहा है। हालांकि बाद में अभि को अहसास हो जाता है कि प्रज्ञा सच कह रही है।
इधर प्रज्ञा को कुछ नहीं पता कि दिशा की लाइफ में क्या चल रहा है। तो वहीं अभि को पूरब ने सब कुछ बता दिया है। अभि पूरब की हर संभव मदद भी कर रहा है। जबकि वह आलिया का भाई है। पर फिर भी वह अपने दोस्त का साथ दे रहा है क्योंकि प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है। अभि इस बात को अच्छे से समझता है।
कहानी में अब आएगा न्यू ट्विस्ट: कुमकुम भाग्य में अब नया ट्वविस्ट आने वाला है। शो में ऋतिक और पूरब के बीच आने वाले एपिसोड में भिड़ंत देखने को मिलेगी। किसकी होगी दिशा? दिशा किससे जोड़ेगी अपना रिश्ता ये जानना काफी दिलचस्प है। ज्यादातर फैंस के मुताबिक दिशा पूरब की ही होगी क्योंकि वह भी पूरब से प्यार करती है, लेकिन फिर सवाल है कि ये सब जानकर आलिया क्या करेगी?
ऋतिक, दिशा को प्रोपोज करने की बात करेगा और एक क्रूज पर उसे प्रपोज करने की योजना बनाएगा जिसके बाद कहानी में आपको एक और ट्विस्ट देखने को मिल सकता है वहीं अगर प्रियंका की बात करें तो वो पूरी तरीके से खतरनाक बन चुकी है क्योंकि ऋषि ने उसको ठुकराया था। प्रियंका ने अब ऋषि को सबक सीखाने की ठान ली है। अब देखना होगा कि क्या प्रज्ञा अभि को बचा पाती है या नहीं।
दूसरी तरफ आपको देखने को मिलेगा कि जहां एक ओर अभि और प्रज्ञा के बीच दूरिया बढ़ चुकी हैं वहीं अब शो में दिशा और पूरब के बीच भी दूरियां बढ़ती नजर आएंगी।
अभि और पूरब बैठकर दिशा के बारे में बात कर रहे होंगे पूरब अभि से बोलता है कि वो दिशा और आलिया को सबकुछ बताना चाहता है। पूरब, अभि से कहता है कि वो जानता है कि अब सब गड़बड़ हो गई है, लेकिन वो चीजों को सही करना चाहता है।